For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhaidooj पर बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाइयां

Bhaidooj पर बनाने के लिए ये स्वादिष्ट मिठाइयां जरूर ट्राई करें

10:24 AM Nov 01, 2024 IST | Khushboo Sharma

Bhaidooj पर बनाने के लिए ये स्वादिष्ट मिठाइयां जरूर ट्राई करें

bhaidooj पर बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाइयां

गुलाब जामुन

सूजी और मावा से बने गोल-गोल गुलाब जामुन को चाशनी में डालकर सर्व करें। ये हर त्योहार की शान होते हैं

बेसन लड्डू

भुने हुए बेसन, घी और चीनी से बनाए गए ये लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं

काजू कतली

काजू पाउडर और चीनी से बनी ये मिठाई न केवल देखने में खूबसूरत होती है, बल्कि स्वाद में भी लाजवाब होती है

रसगुल्ला

चाशनी में डूबे हुए नरम और स्पंजी रसगुल्ला सभी को पसंद आते हैं। इसे तैयार करना बहुत आसान है

दूध-पाक

दूध, चावल और सूखे मेवों से बना ये मीठा पकवान खास मौकों पर बेहद स्वादिष्ट लगता है

पेडा

मावा और चीनी से बने पेडे, खासकर इलायची फ्लेवर के, त्योहारों पर खासतौर पर बनाए जाते हैं

सूजी का हलवा

भुनी हुई सूजी, घी और चीनी का हलवा बहुत ही जल्दी बनता है और इसे हर कोई पसंद करता है

फालुदा

ठंडा और मीठा फालुदा गर्मियों में भी अच्छा लगता है। इसे सेवई, दूध और वनीला आइसक्रीम के साथ बनाएं

मिस्सी रोटी के साथ गुड़

मीठे गुड़ को मिस्सी रोटी के साथ परोसें। ये एक सरल और पारंपरिक मिठाई है, जो बहुत पसंद की जाती है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×