Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

युवा खेल को बनाएं जुनून और रहें नशे से दूर: तिवारी

NULL

01:53 PM Dec 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

पूर्वी दिल्ली: भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 16वें दिन दिल्ली के 7 खेल मैदानों, पूर्वी दिल्ली खेल परिसर ताहिरपुर, किशकुंज खेल परिसर, साकेत खेल परिसर, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम अशोक विहार, हरी नगर खेल परिसर, रोहिणी खेल परिसर, तालकटोरा खेल परिसर पर 13 मैचों का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वी दिल्ली खेल परिसर पर हुए मैच में अशोक नगर ने पहले खेलते हुए 17.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 95 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए शिव विहार की टीम ने 9.5 ओवर में दो विकेट खोकर ही 96 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इसके साथ ही शिव विहार की टीम उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की सर्वोच्च दो टीमों की श्रेणी एवं प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। किशन कुंज खेल परिसर में हुए मैचों में सिद्धार्थ नगर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाए व 156 रनों का लक्ष्य दरियागंज की टीम के सामने रखा, जवाब में खेलने उतरी दरियागंज की टीम ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 141 रन ही बनाए और सिद्धार्थ नगर ने यह मैच 14 रन से जीत लिया। दूसरे मैच में दल्लूपुरा की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए और 156 रन का लक्ष्य आईपी एक्सटेंशन की टीम के सामने रखा, जिसके जवाब में आईपी एक्सटेंशन की टीम ने 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन बना सकी।

तालकटोरा खेल परिसर में मानसरोवर पार्क की टीम समय पर नहीं पहुंची जिसकी वजह से आयोजन समिति ने गोल मार्केट को वाक ओवर दे दिया। इसी मैदान पर आयोजित दूसरे मैच में मालवीय नगर की टीम ने निर्धारित 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 124 रन बनाए एवं 125 रन का लक्ष्य ग्रेटर कैलाश की टीम के सामने रखा। ग्रेटर कैलाश की टीम ने निर्धारित 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी  की अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement
Next Article