Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MakeMyTrip ने लॉन्च किया ये नया प्लेटफॉर्म, अब दुनिया की सैर करना हुआ आसान

09:20 PM Jul 24, 2025 IST | Amit Kumar
MakeMyTrip

भारत की प्रमुख ऑनलाइन यात्रा सेवा कंपनी MakeMyTrip ने भारतीय यात्रियों के लिए एक नया और खास प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसके जरिए अब विदेश यात्रा करना और वहां की खास जगहों को देखना पहले से बहुत आसान हो गया है। इस नए प्लेटफॉर्म का नाम है “टूर्स एंड अट्रैक्शंस बुकिंग प्लेटफॉर्म”, जो दुनियाभर के 130 देशों और 1,100 शहरों में उपलब्ध 2 लाख से ज्यादा अनुभवों और गतिविधियों की बुकिंग की सुविधा देता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, MakeMyTrip के इस नए प्लेटफॉर्म का मकसद भारतीय पर्यटकों को एक जगह पर सभी अनुभवों और पर्यटन स्थलों की जानकारी देना है। अब यात्रियों को अलग-अलग वेबसाइट्स या विदेशी करेंसी में पेमेंट जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। MakeMyTrip के इस प्लेटफॉर्म में आपको मिलेगा एक आसान और इंटीग्रेटेड इंटरफेस, जिससे आप अपनी यात्रा पहले से अच्छे से प्लान कर सकते हैं।

क्या-क्या बुक कर सकते हैं?

MakeMyTrip के इस प्लेटफॉर्म के जरिए यात्री विश्वभर की प्रमुख जगहों और खास अनुभवों को बुक कर सकते हैं, जैसे:

Advertisement

हर यात्रा के लिए कुछ खास

MakeMyTrip  के इस नए प्लेटफॉर्म का उद्देश्य यह है कि आपकी यात्रा सिर्फ होटल और फ्लाइट तक सीमित न रह जाए, बल्कि आप उस देश की संस्कृति, जीवनशैली और सुंदरता को भी करीब से महसूस करें। चाहे आप पहली बार विदेश जा रहे हों या पहले से अनुभवी यात्री हों, हर किसी के लिए इस प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ खास मिलेगा।

क्या कहती है कंपनी?

MakeMyTrip के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ, राजेश मागो ने कहा, “भारतीय जब विदेश घूमने जाते हैं, तो उनके खर्च का बड़ा हिस्सा अनुभवों पर होता है। लेकिन इन्हें बुक करना सबसे मुश्किल काम होता है। हम चाहते हैं कि जैसे हमने होटल और फ्लाइट बुकिंग को आसान बनाया, वैसे ही अब अनुभवों की बुकिंग को भी सरल और व्यक्तिगत बना दें।”

MakeMyTrip

 MakeMyTrip का ये प्लेटफॉर्म भारतीय यात्रियों के लिए बेहद खास

यह भी पढ़ें: iPhone Sales में उछाल, भारत बना Apple के लिए नया केंद्र

 

Advertisement
Next Article