Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने नेहा मेहता के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस को बताया झूठी!

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। हाल ही में इस शो की एक पूरानी एक्ट्रेस ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। नेहा ने मीडिया इंटरव्यू में यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्हें शो छोड़े इतना लंबा वक्त बीत गया लेकिन उनकी फीस अभी तक क्लियर नहीं की गई। अब इस पूरे मामले पर मेकर्स की ओर से जवाब आया है।

12:04 PM Jun 25, 2022 IST | Desk Team

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। हाल ही में इस शो की एक पूरानी एक्ट्रेस ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। नेहा ने मीडिया इंटरव्यू में यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्हें शो छोड़े इतना लंबा वक्त बीत गया लेकिन उनकी फीस अभी तक क्लियर नहीं की गई। अब इस पूरे मामले पर मेकर्स की ओर से जवाब आया है।

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। हाल ही में इस शो की एक पूरानी एक्ट्रेस ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। इलज़ाम लगाने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शो में अंजलि मेहता का रोल करने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता है। आपको बता दे, नेहा 12 सालो तक इस शो का हिस्सा थी, हालांकि उन्होंने 2 साल पहले ही इस शो को अलविदा कह दिया।  
Advertisement
जिसके बाद अब नेहा ने मीडिया इंटरव्यू में यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्हें शो छोड़े इतना लंबा वक्त बीत गया लेकिन उनकी फीस अभी तक क्लियर नहीं की गई। उन्होंने बताया कि उनकी 6 महीने की फीस बाकी है। उन्होंने मेकर्स को कॉल भी किया था लेकिन बात नहीं बनी। अब इस पूरे मामले पर मेकर्स की ओर से जवाब आया है। मेकर्स ने इस मामले में नेहा को ही गलत साबित कर दिया है।  
उन्होंने कहा कि फीस क्लियर करने को लेकर नेहा से संपर्क करने की कोशिश की गई थी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। मेकर्स का कहना है कि वह बिना किसी मीटिंग के ही शो छोड़कर चली गई थीं। आपको बता दे, प्रोडक्शन हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें लिखा है, ‘हम अपने कलाकारों को अपना परिवार मानते हैं। हमने औपरचारिकताओं को पूरा करने के लिए नेहा मेहता से कई बार संपर्क किया है। दुर्भाग्य से वह जाने से पहले डॉक्यूमेंट पर साइन करने की इच्छुक नहीं थीं।’ 
‘कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक उसके बिना हम उनका फाइनल सेटलमेंट नहीं कर सकते थे। बीते दो सालों से उन्होंने हमें जवाब नहीं दिया और हमसे मिले बिना ही शो छोड़ दिया। हम चाहते हैं कि वह निर्माताओं के बारे में झूठे आरोप लगाने की बजाय हमारे ईमेल का जवाब दें, जिन्होंने उन्हें 12 साल की फेम और करियर दिया। हम उचित कार्रवाई के लिए अपने अधिकार सुरक्षित रखते हैं।’
अब ये सब देखकर तो यही लगता है कि गलती मेकर्स कि नहीं है बल्कि खुद नेहा मेहता इस मामले में लापरवाह रही है। वो खुद ही ईमेल का जवाब नहीं दें रही और इल्ज़ामो का ठीकरा मेकर्स पर फोड़ दिया है। 
Advertisement
Next Article