Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मेकर्स ने रिलीज किया फिल्म Operation Sindoor का पोस्टर, यूजर्स बोले: "थोड़ी तो शर्म करो"

ऑपरेशन सिंदूर पोस्टर पर विवाद, मेकर्स ने मांगी माफी

06:13 AM May 10, 2025 IST | Yashika Jandwani

ऑपरेशन सिंदूर पोस्टर पर विवाद, मेकर्स ने मांगी माफी

फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पोस्टर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। भारतीय सेना के साहसिक अभियान पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों के मिश्रित प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ ने इसे सराहा, जबकि कई ने इसे ‘संवेदनहीन’ बताया। निर्माताओं ने माफी मांगते हुए कहा कि फिल्म का उद्देश्य सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देना है।

भारत और पाकिस्तान के हालिया सैन्य तनाव के बीच फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की घोषणा ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। यह फिल्म भारतीय आर्मी की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में किए गए एक सैन्य अभियान पर आधारित होगी। बता दें, इस ऑपरेशन को 6 और 7 मई की रात को अंजाम दिया गया था, जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था और बड़ी संख्या में आतंकियों का सफाया किया गया।

फिल्म का पोस्टर

वहीं अब इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए, निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म के पोस्टर में एक महिला हाथ में राइफल थामे हुए हैं और दूसरे हाथ से वह अपने माथे पर ‘योद्धा तिलक’ लगा रही हैं। बैकग्राउंड में टैंक, कांटेदार तार, आसमान में उड़ते फाइटर जेट्स और युद्ध का माहौल देखा जा सकता है। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

डायरेक्टर उत्तम माहेश्वरी

बता दें, इस फिल्म का निर्देशन उत्तम माहेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता मिलकर कर रहे हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पोस्टर रिलीज होते ही जहां कुछ दर्शकों ने फिल्म के कांसेप्ट को सराहा, वहीं कई यूजर्स ने इसे ‘संवेदनहीन’ और ‘जल्दबाजी में लिया गया फैसला’ बताया।

Advertisement

AI जनरेटेड पोस्टर

एक यूजर ने लिखा, “इस समय चल रहे सैन्य ऑपरेशन का इस तरह से प्रचार करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” वहीं एक अन्य यूजर ने पोस्टर को AI जनरेटेड बताते हुए इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए और कहा कि “इस समय देश को प्रार्थना की जरूरत है, पब्लिसिटी की नहीं।” एक अन्य यूजर ने कहा “शर्म करो,वॉर अभी भी चल रही है”।

रिलीज से पहले Housefull 5 पर लगा Copy Right, यूट्यूब ने डिलीट किया Teaser

मेकर्स ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर मिल रही आलोचनाओं को देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने सफाई देते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा, “हम हाल ही में घोषित फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। यह फिल्म भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान से प्रेरित है। हम इस कहानी को श्रद्धांजलि के रूप में पेश करना चाहते हैं, न कि व्यावसायिक लाभ के लिए।”

“परिवारों के साथ खड़े हैं”

बयान में आगे लिखा गया है, “हम समझते हैं कि समय की संवेदनशीलता को ध्यान में नहीं रख पाने के कारण कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम इसके लिए क्षमा चाहते हैं। यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि पूरे देश की भावना और वीर जवानों को श्रद्धांजलि है। हम उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।” फिलहाल, फिल्म को लेकर मेकर्स का अगला कदम क्या होगा, यह साफ नहीं है। लेकिन एक बात तय है कि मौजूदा हालात में इस फिल्म को लेकर हर कदम सोच-समझकर उठाया जाना चाहिए।

Advertisement
Next Article