मलाइका अरोड़ा एक आइटम सांग का करती हैं इतना चार्ज, नेट वर्थ सुन हो जाएंगे हैरान
मलाइका अरोड़ा का आइटम सांग को आपने ही होगा लेकिन क्या आपको पता हैं की मलाइका एक आइटम सांग का कितना चार्ज करती हैं। अगर नहीं पता हैं तो आज के इस रिपोर्ट में आपको बताने वाले हैं की आखिर कितना चार्ज करती हैं मलाइका
02:10 PM May 28, 2022 IST | Desk Team
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की बेस्ट आइटम नंबर सांग्स के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने कई ऐसे हिट आइटम सांग्स दिए हैं जिसे बजाए बिना आज भी पार्टी अधूरी लगती हैं। वही मलाइका के ड्रेसिंग सेंस के साथ लोग उनके फीज़ीक के भी फैन हुए रहते हैं। मलाइका की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होती रहती हैं। हलांकि अक्सर ही मलाइका को उनके कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। वही मलाइका अरोड़ा का आइटम सांग को आपने ही होगा लेकिन क्या आपको पता हैं की मलाइका एक आइटम सांग का कितना चार्ज करती हैं। अगर नहीं पता हैं तो आज के इस रिपोर्ट में आपको बताने वाले हैं की आखिर कितना चार्ज करती हैं मलाइका
Advertisement
एक गाने के इतने रूपये चार्ज करती हैं मलाइका
दरअसल मलाइका के प्रोफेशनल लाइफ की करें तो वह अपने करियर में कई सुपरहिट आइटम नंबर्स के साथ म्यूजिक वीडियोज और विज्ञापन में काम कर चुकी हैं, जिनके लिए वो मोटी फीस भी लेती है। लेकिन क्या आपको पता है कि मलाइका एक आइटम नंबर के लिए जितनी फीस लेती हैं, उतनी फीस तो कई बार एक्ट्रेसेस को पूरी फिल्म के लिए भी नहीं मिलती है। वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस एक आइटम नंबर के लिए करीब 1.75 करोड़ रुपये फीस लेती हैं।
करोड़ो में फीस लेती हैं मलाइका
वह रिपोर्ट्स की माने तो 2021 में मलाइका की नेट वर्थ 73 करोड़ रुपये थी, जबकि 2022 में उनकी नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रुपये हो चुकी है।वहीं कई बार देखा जाता है कि इतनी फीस तो कई एक्ट्रेसेस को पूरी फिल्म के लिए भी नहीं मिलती है, जितनी मलाइका एक आइटम नंबर के लिए लेती हैं। वही एक्ट्रेस के इतने डिमांड की वजह से भी उन्हें फिल्मों में आइटम सांग दिए जाते हैं। क्यों की लोगों को उनके डांस उनकी आदाएं बेहद पसंद आती हैं।
करण जौहर के पार्टी में भी खूब छाई थी मलाइका
वही अभी करण जौहर के 50वें बर्थडे सेलब्रेशन पर भी मलाइका ने जमकर जलवे बिखेरे थे। जहां ग्रीन कलर के कोर्ट और शार्ट पंत में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही यहीं। वही जहां कई लोगों को मलाइका का ये लुक पसंद आया था। तो वही कई लोगों ने उन्हें इस ड्रेस के लिए जमकर ट्रोल भी किया था। वही यह पहली बार नहीं हैं, जब मलाइका को इस अवतार में देखा जा रहा हैं। बल्कि मलाइका कई बार ऐसे अतरंगी लुक में स्पॉट होती रहती हैं।
Advertisement