W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Malaika Arora को सिर्फ Oversize Shirt में देख चकराया लोगों का सिर, बोले- 'बेचारी पैंट पहनना भूल गई'

मलाइका अरोड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में, एक्ट्रेस को अपनी कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जो एक सफेद ओवरसाइज़्ड शर्ट और हाई ब्लैक बूट्स पहने हुए है। इस आउटफिट को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है।

03:35 PM Sep 14, 2022 IST | Desk Team

मलाइका अरोड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में, एक्ट्रेस को अपनी कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जो एक सफेद ओवरसाइज़्ड शर्ट और हाई ब्लैक बूट्स पहने हुए है। इस आउटफिट को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है।

malaika arora  को सिर्फ oversize shirt में देख चकराया लोगों का सिर  बोले   बेचारी पैंट पहनना भूल गई
Advertisement

मलाइका अरोड़ा अपने
ग्लैमरस और बोल्ड आउटफिट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। मलाइका अपनी ड्रेस
और वॉक को लेकर हमेशा ट्रोलिंग का शिकार होती है लेकिन उसके बावजूद एक्ट्रेस आए
दिन बोल्ड अदांज में नजर आती है। इस बार भी सोशल मीडिया पर मलाइका का एक वीडियो
वायरल हो रहा है जिसमें वह ओवरसाइड शर्ट में नजर आ रही है जिसे लेकर लोगों ने
उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

सामने आए वीडियो में
मलाइका अरोड़ा अपनी कार से बाहर निकलती दिख रही है। इस दौरान अदाकारा सफेद ओवरसाइज़्ड शर्ट और हाई ब्लैक बूट्स पहने नजर
आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। मगर एक्ट्रेस को उनके इस
लुक को लेकर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस की इस वीडियो को एक पैपराजी
अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक नेटिज़न
ने कमेंट करते हुए कहा, “बेचारी पेंट पहनना भूल गई।” वहीं दूसरे ने
लिखा, “अरे, लोअर पहनना भूल गई, अर्जुन की शर्ट में ही आ गई। तीसरे ने लिखा, कुछ भी डाल लिया, हद ही हो गई ये तो। इसी तरह बाकि यूजर्स ने भी वीडियो पर मलाइका का मजाक
उड़ाते हुए कॉमेंट किए हैं।

मलाइका अपनी ड्रेसिंग सेंस और डक वॉक के अलावा एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करने
को लेकर भी काफी ट्रोल होती हैं। अर्जुन अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा से उम्र
में छोटे हैं और ऐसे में कपल को अपनी उम्र में भारी अंतर के लिए ट्रोलिंग का सामना
करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे संग खूब फोटो और वीडियो शेयर करते
हैं जिन पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट करते नजर आते हैं।

बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने महज 25 साल की उम्र अरबाज खान से लव मैरिज की थी।
दोनों का एक बेटा भी है। मगर 19 साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। और
अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन कर गए। तलाक के बाद भी दोनों अपने बेटे अरहान की वजह से
कई बार साथ में स्पॉट भी किए जाते हैं। अरहान विदेश में पढ़ाई कर रहे है और
छुट्टियों में अपनी मुंबई आते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×