For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Malaika Arora Look: पार्टी में दिखाना है स्टाइल के साथ क्लासिक अंदाज, मलाइका अरोड़ा से लें आइडिया

12:00 PM Mar 20, 2025 IST | Anjali Dahiya
malaika arora look  पार्टी में दिखाना है स्टाइल के साथ क्लासिक अंदाज  मलाइका अरोड़ा से लें आइडिया

मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक कलर का टैंक टॉप कैरी किया है और साथ में फिटेड शिमरी स्कर्ट पहना है

एक्ट्रेस ने साथ में लेदर की ब्लैक जैकेट पेयर की है, एक्ट्रेस ने सटल मेकअप के साथ ही न्यूड लिप शेड लगाया है

हाथों में ब्रेसलेट और रिंग वियर की हैं वहीं हाई बन से लुक को कंप्लीट किया है

एक्ट्रेस का ये ब्लैक आउटफिट लुक भी रीक्रिएट किया जा सकता है, एक्ट्रेस ने ब्रालेट स्टाइल शॉर्ट जंप सूट कैरी किया है और साथ में लॉन्ग जैकेट पेयर की है, जिसपर मैचिंग एम्ब्रॉयडरी कई गई है

एक्ट्रेस ने लेयर चेन में पेंडेंट कैरी किया है, एक्ट्रेस ने ब्राउन हाई हील्स से लुक को पूरा किया है

किसी इवेंट के लिए आप मलाइका की तरह हाफ स्लीव वाली फुल नेक ब्लैक ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं, इसमें ग्लिटर टच लुक को और इनहेंस करेगा

मलाइका अरोड़ा का ये लुक भी स्टाइलिश के साथ क्लासी है. एक्ट्रेस ने लेदर का ब्लैक ब्रालेट टॉप वियर किया है और साथ में मैरून कॉम्बिनेशन के स्ट्रिप प्रिंट शॉर्ट्स और ब्लेजर पहना है

ब्लैक लॉन्ग बूट उनके लुक को और भी ज्यादा एलिगेंट बना रहे हैं, एक्ट्रेस से आप हेयर स्टाइल और ज्वेलरी का आइडिया भी ले सकती हैं

मलाइका अरोड़ा का ये लुक भी सोफेस्टिकेटेड है, उन्होंने ग्रे कलर का लॉन्ग स्कर्ट पहना है और साथ में वाइट शर्ट पेयर की है

साथ में मैच की गई लॉन्ग जैकेट मलाइका के लुक में एलिगेंस एड कर रही हैं, ब्लैक हाई हील्स और फंकी ज्वेलरी के साथ पोनीटेल से लुक कंप्लीट किया गया है

Sara Tendulkar Looks: वेकेशन पर पाना है परफेक्ट लुक तो सारा तेंदुलकर की ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×