W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर फूटा Malaika Arora का गुस्सा, बोली- ‘हम किसी की सोच नहीं बदल सकते...’

मलाइका अरोड़ा आजकल अपने नए ओटीटी शो, ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को प्रमोट कर रही हैं। प्रमोशन्स के दौरान, एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुलकर बताया कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग का उनपर क्या असर पड़ता है और वो इससे किस तरह डील करती हैं…

04:59 PM Nov 22, 2022 IST | Desk Team

मलाइका अरोड़ा आजकल अपने नए ओटीटी शो, ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को प्रमोट कर रही हैं। प्रमोशन्स के दौरान, एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुलकर बताया कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग का उनपर क्या असर पड़ता है और वो इससे किस तरह डील करती हैं…

सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर फूटा malaika arora का गुस्सा  बोली  ‘हम किसी की सोच नहीं बदल सकते   ’
Advertisement

मलाइका अरोड़ा जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। आजकल वो अपने नए ओटीटी
शो, ‘मूविंग इन विद मलाइका‘ के प्रमोशन में बिजी है।
इस शो की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी।
अदाकारा अक्सर अपने बोल्ड लुक और कम उम्र के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को डेट करने को
लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग को लेकर
खुलकर बात की।

malaika arora: Arjun Kapoor, Malaika Arora slay star-studded Russo  brothers' party - The Economic Times

दरअसल, मलाइका अपने नए ओटीटी शो मूविंग इन विद मलाइकाको प्रमोट करने के दौरान हाल ही में दिए एक
इंटरव्यू में ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘चाहे मेरा ड्रेसिंग सेंस हो,
चलने का स्टाइल हो, मेरी उम्र हो, मेरी लव लाइफ हो, या फिर मेरे पुराने
रिश्ते हों, हर चीज के लिए ट्रोल किया जाता है। मैं अपनी
डेली रुटीन में जो भी करु मुझे हर चीज के लिए ट्रोल किया जाता है।

Malaika Arora Discharged From Hospital, Sister Amrita Arora Shares Update

वहीं ट्रोलिंग से डेल करने को लेकर सवाल पूछे जाने पर मलाइका ने बड़ी ही
बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, मुझे ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता। अब ट्रोलिंग
मेरी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। लेकिन मेरे करीबी इस ट्रोलिंग की वजह से
जरुर दुखी हो जाते हैं। हालांकि शुरुआत में मैं भी ट्रोलिंग से काफी इफेक्ट हो
जाती थी। अपनी काबिलियत पर शक करने लगती थी, लेकिन अब नहीं।

Malaika Arora Photos [HD]: Latest Images, Pictures, Stills of Malaika Arora  - FilmiBeat

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा,
मैं समझ गई हूं कि मैं
किसी भी इंसान की सोच को नहीं बदल सकती हूं। जो लोग मेरे अपने हैं, वह मुझे अच्छी तरह से जानते हैं और इतना मेरे लिए काफी है। अब मैं ट्रोल्स को
जवाब देने के लिए मूविंग इन विद मलाइकानाम का शो लेकर आ रहीं हूं। इस शो के जरिए मैं ट्रोल करने वालों को करारा जवाब
देने वाली हूं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×