मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने अभिनेत्री करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को किया तलब
ईडी की टीम ने मंगलवार को जैन के आवास की उस दिन तलाशी ली, जिस दिन अरमान के चाचा, अभिनेता राजीव कपूर का निधन हुआ था।
05:38 PM Feb 11, 2021 IST | Desk Team
Advertisement 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को तलब किया है। इससे पहले मंगलवार को जांच एजेंसी ने अरमान जैन के घर छापा मारा था। जैन बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक दिवंगत राज कपूर के पोते हैं।
Advertisement 
ईडी की टीम ने मंगलवार को जैन के आवास की उस दिन तलाशी ली, जिस दिन अरमान के चाचा, अभिनेता राजीव कपूर का निधन हुआ था। ईडी ने मंगलवार को अपनी तलाशी पूरी की और रीमा और अरमान को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी।
Advertisement 
ईडी की कार्रवाई अरमान और शिवसेना के विधायक प्रताप सरनिक के बेटे विहंग के बीच साझा की गई कुछ चैट पर आधारित थी। ईडी ने पिछले साल नवंबर में शिवसेना विधायक और उनके बेटे के परिसरों में तलाशी ली थी। ईडी ने विधायक को भी पेश होने के लिए तलब किया था। यह मामला मुंबई के प्रमुख सुरक्षा सेवा प्रदाता, टॉप्स ग्रुप के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में दर्ज एक शिकायत के संबंध में है।
Advertisement 

 Join Channel
 Join Channel 
  
  
  
  
  
 