Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Malaika Arora Trolling : "मेरे सच ने मुझे मज़बूत बनाया” पर्सनल लाइफ ट्रोलिंग पर Malaika Arora का करारा जवाब

12:54 PM Nov 17, 2025 IST | Sneha Rai
Malaika Arora Trolling- Source : Social Media

Malaika Arora Trolling : बॉलीवुड की सबसे फिट, ग्लैमरस और आत्मविश्वासी अभिनेत्रियों में से एक Malaika Arora ने हमेशा अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है। उम्र, शादी, तलाक, रिश्ते इन सब पर समाज की तय की गई ‘लाइनों’ को उन्होंने कभी खुद पर लागू नहीं होने दिया। आज वो 50 की हो चुकी हैं, लेकिन उनके अंदाज़, फिटनेस और स्टाइल में वह ऊर्जा दिखती है जो कई बार नई पीढ़ी के कलाकारों को भी पीछे छोड़ देती है।मलाइका बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक है। वो हमेशा अपने आप को स्टाइलिश अंदाज़ में रखती हैं। और यही वजह से जिसे उनके फैंस उनके दीवाने रहते हैं।

हालांकि, प्रशंसा के साथ-साथ मलाइका को बार-बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। खासकर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणियाँ अक्सर अनावश्यक और रूढ़िवादी होती हैं। लेकिन मलाइका का अंदाज़ हमेशा से स्पष्ट रहा है -“मैं वही करती हूं जो मेरे दिल को सही लगता है। लोग क्या कहेंगे, वो मेरी प्रायोरिटी नहीं है।”

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ, रिश्तों और उम्र को लेकर होने वाली ट्रोलिंग पर खुलकर बात की। और जो उन्होंने कहा, वो न सिर्फ उनकी दृढ़ता दिखाता है, बल्कि हजारों महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गया।

ट्रोलिंग एक महिला के लिए अलग पैमाने क्यों?

Advertisement
Malaika Arora Trolling- Source : Social Media

मलाइका ने इस बात पर सबसे ज्यादा जोर दिया कि एक महिला के लिए समाज के पैमाने आज भी अलग हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक पुरुष तलाक के बाद किसी और से रिश्ता बनाता है, या उम्र के अंतर वाले रिश्ते में दिखाई देता है, तो आमतौर पर उसे उतनी तीखी आलोचना नहीं मिलती। लेकिन जब एक महिला अपने जीवन को दोबारा संवारने की कोशिश करती है, तब उसके हर कदम का ‘माइक्रोस्कोप’ से निरीक्षण किया जाता है।

मलाइका को अक्सर उनके रिश्ते को लेकर ट्रोल किया गया - कभी उम्र को लेकर, कभी ‘सेटलमेंट’ को लेकर और कभी “उम्र में बड़े होकर युवा आदमी से रिश्ते में रहने” के ताने सुनने पड़े। उन्होंने कहा, “मैंने कभी अपनी जिंदगी दूसरों की सोच के हिसाब से नहीं जी। जो लोग मुझे जज करते हैं, वो मेरे जीवन का एक प्रतिशत भी नहीं जानते।”मलाइका ने कहा “मैंने अपने सच से कभी समझौता नहीं किया”

इसी सिलसिले में उन्होंने अपनी फिलॉसफी को कुछ शब्दों में समेटा मलाइका बोलती हैं “मैंने अपने सच से कभी मुंह नहीं मोड़ा। अगर मैं किसी को पसंद करती हूं, अगर मैं किसी रिश्ते में खुश हूं, तो यह मेरा सच है। इसे छुपाने या बदलने की मुझे कोई जरूरत नहीं। सोशल मीडिया पर बैठे लोग मेरे बारे में कितनी भी बातें कर लें, लेकिन मेरी जिंदगी मेरे फैसलों से चलेगी, उनकी राय से नहीं।”

यह बयान इसलिए खास है क्योंकि ज्यादातर सेलिब्रिटीज ट्रोलिंग का जवाब देने से बचते हैं। वे विषय को हल्के में लेते हैं या उसे इग्नोर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन मलाइका ने स्पष्ट कर दिया कि ट्रोलिंग सिर्फ मज़ाक नहीं, बल्कि एक महिला की व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर प्रहार है।

मलाइका की फिटनेस और स्टाइलिश अंदाज़

Malaika Arora Trolling- Source : Social Media

मलाइका की फिटनेस और स्टाइल आज भी लोगों को हैरान कर देता है। योगा की नियमित प्रैक्टिस, बैलेंस्ड डाइट और पॉज़िटिव लाइफ़स्टाइल ने उन्हें उस मुकाम पर पहुंचाया है जहां लोग उनकी उम्र का अंदाज़ा भी नहीं लगा पाते।अक्सर ट्रोल्स कहते हैं कि वो “उम्र से कम दिखने के लिए सब करती हैं।”लेकिन क्या इसमें कुछ गलत है मलाइका का जवाब बेहद शानदार है “मैं फिट रहती हूं अपने लिए; न कि किसी और को खुश करने के लिए। अगर मेरी सेहत अच्छी है, मेरा मन शांत है और मैं अपने शरीर को लेकर कॉन्फिडेंट हूं, तो यह मेरी मेहनत है। किसी को यह पसंद आए या नहीं, उससे फर्क नहीं पड़ता।”

उनका यह रवैया उन सभी लोगों को प्रेरित करता है जो उम्र बढ़ने के साथ खुद को ‘पीछे हटते’ हुए महसूस करते हैं। मलाइका अपने काम, अपने लुक्स और अपनी शख्सियत से यह साबित करती रहती हैं कि उम्र सिर्फ एक अंक है, पैमाना नहीं।

दूसरों की सोच नहीं, अपनी खुशी मायने रखती है

Malaika Arora Trolling- Source : Social Media

मलाइका का व्यक्तिगत जीवन काफी चर्चा में रहा है। तलाक के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी फिर से शुरू की। यह कई लोगों के लिए प्रेरणा है क्योंकि समाज में अक्सर तलाकशुदा महिलाओं को “दूसरा मौका” देने के मामले में बहुत सी बाधाओं का सामना करना पड़ता है।मलाइका कहती हैं, “एक रिश्ता खत्म होने का मतलब जिंदगी खत्म होना नहीं है। खुशियां ढूंढने का हक हर इंसान को है, चाहे वो किसी भी उम्र का हो।” उनके ये शब्द उन सभी महिलाओं के लिए सशक्त संदेश हैं, जो समाज के डर से अपनी खुशियों को दबा देती हैं।

ट्रोल्स की निगाह में ‘ग्लैमर’, मलाइका के लिए ‘खुद से प्यार’

Malaika Arora Trolling- Source : Social Media

लोग अक्सर ग्लैमरस जीवन को गलत तरीके से आंकते हैं। मलाइका को भी यह सुनना पड़ा कि “इतनी उम्र में इतना ग्लैमरस क्यों?” लेकिन मलाइका हर बार यह साबित करती हैं कि ग्लैमर का उम्र से कोई लेना-देना नहीं यह एक अंदरूनी आत्मविश्वास, एक जीने का स्टाइल, और अपने आप से प्रेम है। उनका मानना है कि “अगर आप खुद को प्यार करते हैं, तो दुनिया का नजरिया आपको प्रभावित नहीं कर सकता।”Malaika Arora का साफ़ साफ़ कहना है की "मैं अपने सच के साथ खड़ी हूं। अगर किसी को इससे दिक्कत है, तो वह उनकी समस्या है, मेरी नहीं।"

Also Read : Priyanka Chopra Varanasi Event : प्रियंका चोपड़ा ने ‘वाराणसी’ इवेंट में बिखेरी चमक, महेश बाबू की तारीफ और हैदराबाद को कहा अपना घर

Advertisement
Next Article