टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Malaika Arora ने रैम्प पर लंहगा पहन बिखेरे हुस्न के जलवे, एक्ट्रेस के जबरजस्त ठुमके देख झूम उठे लोग

मलाइका अरोड़ा ने फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य के लिए रैम्प वॉ​क किया। मलाइका ने न सिर्फ रैम्प वॉ​क किया लेकिन पीले कलर के खूबसूरत लंहगे में अपने डांस से भी लोगों को दिवाना बना दिया।

12:03 PM Oct 01, 2022 IST | Desk Team

मलाइका अरोड़ा ने फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य के लिए रैम्प वॉ​क किया। मलाइका ने न सिर्फ रैम्प वॉ​क किया लेकिन पीले कलर के खूबसूरत लंहगे में अपने डांस से भी लोगों को दिवाना बना दिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
मलाइका अरोड़ा अपनी दिलकश अदाओं और एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अंदाज के कारण
चर्चा में बनी रहती है। मलाइका अरोड़ा अपने हर एक अवतार से लोगों के दिलों पर कहर
बरसाती है। मलाइका अरोड़ा को ज्यादातर तो वेस्टर्न आउटफिट में स्पॉट किया जाता है,
लेकिन मलाइका का इंडियन ड्रेंसिंग भी कमाल का है। हाल ही में मलाइका को इंडियन
ड्रेंस में स्पॉट किया गया, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी।

Advertisement

मलाइका अरोड़ा
अक्सर किसी न किसी जाने माने फैशन डिजाइनर के लिए रैम्प वॉ​क करती रहती है। हाल ही
में मलाइका अरोड़ा ने फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य के लिए रैम्प वॉ​क किया। इसके लिए मलाइका ने एक बेहद खूबसूरत लंहगा कैरी किया हुआ था, जिसमें वो काफी प्यारी लग
रही थी। साथ ही मलाइका ने बालों में गजरा लगाया हुआ था
, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। मलाइका ने न
सिर्फ रैम्प वॉ​क किया लेकिन अपने डांस से
भी लोगों को दिवाना बना दिया ।

मलाइका अरोड़ा का
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य के
लिए रैम्प वॉक करते वक्त मलाइका ने जबरजस्त ठुमके भी लगाए। मलाइका जैसे ही रैम्प
पर पहुंचीं तो उन्होंने म्यूजिक की धुन पर ठुमक लगाने शुरू कर दिए। मलाइको को
मस्ती में एंज़ॉय करते देख वहां मौजूद बाकी मॉडल्स ने भी डांस करना शुरू कर दिया। ऐसे
मोहौल में वहां मौजूद ऑडियंस भी झूम उठी। मलाइका के ठुमके और उनके डांसिंग स्टाइल की
जमकर तारीफ हुई ।

मलाइका अरोड़ा
इंडस्ट्री की सबसे फिट और स्टालिश एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। मलाइका अरोड़ा
को अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। मलाइका अपने फैशन सेंस के साथ साथ अपनी
फिटनेस और सेहत का भी काफी ख्याल रखती है। ऐसे में एथिनिक ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने रैम्प पर अपना
जादू बिखेरा तो लोगों ने भी जमकर उन पर अपना प्यार लुटाया।

Advertisement
Next Article