Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिना पार्टनर के 'नर' अजगर ने दिया 14 बच्चों को जन्म! एक्सपर्ट्स के उड़े होश, जानें क्या है पूरा मामला

03:55 PM Jun 26, 2024 IST | Ritika Jangid

Ronaldo Rainbow Boa Birth News: इंग्लैंड से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है, जहां एक अजगर ने किसी बिना किसी पार्टनर के प्रेग्नेंट होकर 14 बच्चों को जन्म दिया। यहां सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि जिस अजगर ने बच्चों को जन्म दिया है वह मादा नहीं बल्कि नर (Ronaldo Rainbow Boa Birth News) था। आखिर ये चमत्कार कैसे हुआ, आइए इस बारे में जानते हैं।

Advertisement
Source-Google News

नर अजगर ने दिया 14 बच्चों को जन्म?

बता दें कि फेमस फुटबॉलर रोनाल्डो के नाम वाले अजगर के प्रेग्नेंट होने के बारे में जब पता चला तो सभी के होश उड़ गए। लेकिन आखिर में असली बात क्या है, आइए ये जानते हैं। दरअसल, नौ साल पहले एक पशु चिकित्सक ने अजगर को नर बताया था। लेकिन इस हैरान कर देने वाली घटनाक्रम के बाद पता चला कि वो नर नहीं, बल्कि मादा है। लेकिन अब एक सवाल ये हैं कि बिना किसी पार्टनर (Ronaldo Rainbow Boa Birth News) के आखिर एक मादा अजगर भी कैसे प्रेग्नेंट हो सकती है?

Source-Google News

Ronaldo Rainbow Boa Birth News: रिपोर्ट के मुताबिक, 13 साल का रोनाल्डो 6 फीट यानी 1.8 मीटर लंबा एक ब्राजीलियन रेनबो बोआ कंस्ट्रिक्टर है, जो अजगर की एक प्रजाति है। यह सांप इंग्लैंड के सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ कॉलेज में रह रहा था और यहीं रहकर उसने बच्चों को जन्म दिया। कॉलेज के एनिमल केयरटेकर (Ronaldo Rainbow Boa Birth News) पीट क्विनलान ने मुताबिक, नौ साल से उसे नर ही समझा जा रहा था, लेकिन बच्चे होने के बाद पता चला कि वो मादा है। उन्होंने बताया कि इस तरह से बच्चे पैदा करने को ‘वर्जिन बर्थ’ कहते हैं।


ऐसे हुई मादा अजगर प्रेग्नेंट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह के प्रजनन को पार्थेनोजेनेसिस (Parthenogenesis) कहते हैं। यह अलैंगिक प्रजनन (Ronaldo Rainbow Boa Birth News) का एक नेचुरल रूप है, जहां एक भ्रूण बिना निषेचन के अंडे से विकसित होता है। यह पौधों, शैवाल और कुछ अकशेरुकी यानी बिना रीढ़ वाले और कशेरुक जानवरों में हो सकता है। मालूम हो कि ऐसी घटना अजगर की इस प्रजाति में सिर्फ तीन बार ही देखी गई हैं। जब उसने बिना नर के संपर्क में आकर बच्चों को जन्म दिया हो। बता दें कि इससे पहले अमेरिका में फरवरी 2024 में एक स्टिंग रे (मछली की एक प्रजाति) ने पार्थेनोजेनेसिस (Ronaldo Rainbow Boa Birth News) प्रोसेस के तहत बच्चों को जन्म दिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article