Mallikarjun Kharge Health: PM मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से की बात, तबीयत के बारे में ली जानकारी
Mallikarjun Kharge Health: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। बता दें, जम्मू-कश्मीर के बिलावर में रविवार को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। थोड़ा बेहतर महसूस करने के बाद खड़गे फिर से मंच पर आए और मोदी सरकार पर हमला बोलने हुए गकहा कि जब तक मोदी सत्ता हैं हैं, मैं नहीं मरूंगा। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देते वक्त खड़गे भावुक भी नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
(फ़ाइल तस्वीरें) pic.twitter.com/yFUQlEqLxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2024
रैली में पीएम पर बोला हमला
इसी जनसभा में खरगे ने पीएम के खिलाफ हमला बोला था। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी को सत्ता से बाहर न कर दूं, तब तक मैं नहीं मरूंगा। राज्यसभा सांसद ने कहा कि मोदी जी बेवजह जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने युवाओं के हित के लिए कई कदम उठाए, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में महज युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला है।
जब तक मोदी को नहीं हटाएँगे ...तब तक मैं ज़िंदा रहूँगा,
आपकी बात सुनूँगा... आपके के लिए लड़ूँगा !! pic.twitter.com/M58zGxVNuX
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 29, 2024
कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने बताया कि खरगे को चक्कर आ रहा था। उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर सलाह देंगे कि वह उधमपुर में होने वाली दूसरी रैली में शामिल हो सकते है या नहीं। बाद में खरगे की उधमपुर में होने वाली दूसरी रैली रद्द कर दी गई। खड़गे ने कहा, मैं बात करना चाहता था। लेकिन चक्कर आने के कारण में बैठ गया हूं। कृपया मुझे माफ करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।