For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने की अशोक गहलोत की तारीफ, सचिन पायलट की बढ़ी मुश्किलें

राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच अब कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मौजूदा सीएम अशोक गहलोत और उनके योजनाओं की जमकर सराहना की है

10:48 AM Nov 04, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच अब कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मौजूदा सीएम अशोक गहलोत और उनके योजनाओं की जमकर सराहना की है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने की अशोक गहलोत की तारीफ  सचिन पायलट की बढ़ी मुश्किलें
राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच अब कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मौजूदा सीएम अशोक गहलोत और उनके योजनाओं की जमकर सराहना की है। खड़गे ने अपने बयान में बताया कि राजस्थान भारत के मॉडल स्टेट के रूप में निकलकर सामने आ रहा है। एक करोड़ लोगों को विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, अब तक 29, 724 करोड़ की पेंशन जारी हो चुकी है।
Advertisement
राहुल ने भी की थी गहलोत की तारीफ़ 
वही, उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। राज्य के लिए कई नयी योजनाएं शुरू की जा रही है। वैसे खड़गे से पहले राहुल गांधी भी ट्वीट के जरिए गहलोत और उनकी नीतियों की तारीफ कर चुके है। राहुल गांधी ने ट्टीट में लिखा – कांग्रेस का पक्का वादा, संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल और समय पर प्रमोशन। राजस्थान में लागू किया। अब गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा।
पायलट की बढ़ी मुश्किलें 
Advertisement
इसी के साथ कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जिस तरह से राहुल और खड़गे मिलकर गहलोत की तारीफ कर रहे है, उससे साफ यही पता चलता है कि आगामी विधानसभा चुनाव सीएम गहलोत की अगुवाई में लड़ा जाएगा। पिछले दिनों खबरे थी कि पायलट नए सीएम बनेंगे और चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लगा दिया गया है।
खड़गे लेंगे बड़ा फैसला
हालांकि, ये भी खबरे सामने आ रही कि जिस तरह से पायलट अब फ्रंट फुट पर आकर अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे है। उससे मल्लिकार्जुन खड़गे काफी नाराज है और वो जल्द इसपर कोई निर्णय ले सकते है। वही, खड़गे की तारीफ से गहलोत के ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। क्योंकि पिछले दिनों जिस तरह से पायलट को सीएम बनाने की बात हो रही थी, उससे मौजूदा सीएम की बेचैनी बढ़ गई थी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×