माले ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करने की मांग की
आपदा घोषित करने व युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने की अपनी मांग दुहराई। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता राजाराम भी थे।
03:42 PM Jun 20, 2019 IST | Desk Team
पटना : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अब तक सैंकड़ों बच्चों की मौत पर भाजपा-जदयू सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की बर्खास्तगी की मंगा पर राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत आज पूरे राज्य में भाकपा-माले, आइसा, आरवाईए और ऐपवा ने विरोध दिवस का आयोजन किया। माले राज्य सचिव कुणाल आज मुजफ्फरपुर पहुंचे और सरकार के प्रयासों को काफी नाकाफी बताया। उन्होंने अस्पतालों का निरीक्षण किया और इंसेफ्लाइटिस को आपदा घोषित करने व युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने की अपनी मांग दुहराई। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता राजाराम भी थे।
Advertisement
राजधानी पटना में चमकी बुखार व लू से मरने वालों की संख्या में लगातार होती वृद्धि और इस पर बिहार सरकार की आपराधिक लापरवाही के खिलाफ आज विरोध दिवस का आयोजन किया गया। माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने इस अवसर पर विरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम देख रहे हैं कि इंसेफलाइटिस से सैंकड़ो की तादाद में बच्चे मारे गए हैं।
लू ने भी सैंकड़ों लोगों की जान ले ली है लेकिन सरकार पटना में दुकानदारों की दुकानें ढाहने में लगी हुई है। पटना के न्यू मार्केट में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किएउ लंबे समय से हजारों की तादाद में दुकान लगा रहे दुकानदारों को सरकार उजाडऩे में लगी हुई है। मुजफ्फरपुर की घटना ने एक बार फिर से जाहिर कर दिया है कि बिहार सरकार का आपदा प्रबंधन बिलकुल नकारा है। बच्चों के प्रति इस प्रकार की लापरवाही घोर आपराधिक लापरवाही है और इसके लिए पूरी तरह से भाजपा-जदयू की सरकार जवाबदेह है।
हम मांग करते हैं कि इंसेफलाइटिस को आपदा घोषित करते हुए युध्द स्तर पर राहत अभियान चलाए। गांव-गांव में सक्षम डॉक्टरों की टीम भेजे और इलाज में गम्भीरता लाये। और स्वास्थ्य सेवा को मुख्यमंत्री अपने अधीन लें तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अविलंब बर्खास्त करें।
आज के कार्यक्रम में पार्टी के नगर सचिव अभ्युदय, राज्य कमिटी के सदस्य नवीन कुमार, ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव, माले नेता मुर्तजा अली, अनय मेहता, रणविजय कुमार, नसीम अंसारी, राखी मेहता, आरवाईए के राज्य सचिव सुधीर कुमार, आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, शशांक, आकाश कश्यप, संतोष आर्या, कवि राजेश कमल, कवि प्रशांत विप्लव, सत्यम ज्ञा, विकास, कृष्ण कुमार, प्रकाश कुमार, प्रियंका, अपूर्व आदि बड़ी संख्या में छात्र-युवा उपस्थित थे।
Advertisement