For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

C.V आनंद बोस पर लगे आरोपों को लेकर ममता बनर्जी ने की इस्तीफा की मांग

08:00 PM May 11, 2024 IST | Shubham Kumar
c v आनंद बोस पर लगे आरोपों को लेकर ममता बनर्जी ने की इस्तीफा की मांग

Mamta Banarjee on CV Anand Bose: TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्यपाल सी वी आनंद बोस पर लगे छेड़खानी के आरोपों को लेकर उनकी आलोचना की और कहा कि उनको यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देना चाहिए।

Highlights:

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने राज्यपाल CV आनंद बोस पर बोला हमला
  • CV आनंद बोस के खिलाफ कार्यवाई की और इस्तीफे की मांग
  • उन्होंने हुगली में चुनाव में TMC उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए कहा

 

राज्यपाल की 'दादागिरी' नहीं करेगी

हुगली लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रचना बनर्जी के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब तक बोस राज्यपाल बने रहेंगे तब तक वह राजभवन के अंदर कदम नहीं रखेंगी।
तृणमूल प्रमुख ने कहा, ‘‘राज्यपाल कहते हैं कि ‘दीदीगीरी’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन, श्रीमान राज्यपाल मैं कहती हूं कि आपकी ‘दादागीरी’ अब काम नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बोस को साफ करना चाहिए कि उनके खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें इस्तीफा क्यों नहीं देना चाहिए।

क्या था मामला ?

राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि बोस ने 24 अप्रैल और दो मई को राजभवन में उसके साथ छेड़खानी की थी।

West Bengal governor CV Ananda Bose accused of 'molesting' a woman, alleges  TMC MP | Mint

ममता ने किया एक और वीडियो होने का दावा

बोस ने अपने खिलाफ लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए नौ मई को राजभवन की कई सीसीटीवी फुटेज दिखाई थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'राज्यपाल ने एक संपादित वीडियो जारी किया'। मैंने पूरी फुटेज देखी और इसकी सामग्री स्तब्ध करने वाली है। मुझे एक और वीडियो मिला है। आपका आचरण शर्मनाक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×