For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ममता बनर्जी सनातन पर अनाप-शनाप बयान देती हैं, हिम्मत है तो मुस्लिमों पर बोलें : एसपी सिंह बघेल

बघेल ने ममता बनर्जी को दी चुनौती, कहा- मुस्लिमों पर भी बयान दें

01:09 AM Feb 21, 2025 IST | IANS

बघेल ने ममता बनर्जी को दी चुनौती, कहा- मुस्लिमों पर भी बयान दें

ममता बनर्जी सनातन पर अनाप शनाप बयान देती हैं  हिम्मत है तो मुस्लिमों पर बोलें   एसपी सिंह बघेल

केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें सनातन विरोधी करार दिया है। बघेल ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि तृणमूल सुप्रीमो सनातन धर्म के खिलाफ “अनाप-शनाप बयान” देती रहती हैं। बघेल ने कहा कि ममता बनर्जी हमेशा सनातन धर्म पर आपत्ति जताती हैं और अगर उनके पास हिम्मत है तो मुस्लिमों के बारे में भी कुछ कहकर दिखाएं। उनका इशारा उस बयान की ओर था, जिसमें ममता बनर्जी ने 18 फरवरी को पश्चिम बंगाल विधानसभा में महाकुंभ मेले के कुप्रबंधन को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा था, “महाकुंभ में मची भगदड़ के कारण कई लोग मारे गए और इस मेले को ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल दिया गया।” इसके अलावा, ममता ने आरोप लगाया था कि महाकुंभ के दौरान अमीरों के लिए एक लाख रुपये के टेंट की व्यवस्था थी, जबकि गरीबों के लिए कोई सुविधाएं नहीं थीं।

इस बयान के बाद से ममता बनर्जी को संतों और भाजपा नेताओं की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बघेल ने ममता के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सनातन धर्म को लेकर इतनी निरंतर आलोचनाएं करती हैं, जबकि यह धर्म इतना सहिष्णु है कि कोई भी कुछ भी कह सकता है।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सनातन धर्म के खिलाफ बोलकर मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण की कोशिश करती हैं। उनका यह कदम निजीकरण और ध्रुवीकरण के लिए है। ममता बनर्जी का बयान इस बात का संकेत है कि तृणमूल कांग्रेस की राजनीति अब मुस्लिमों और ओबीसी वर्ग के वोटों के लिए होड़ में बदल चुकी है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें सच में साहस है, तो उन्हें सुन्नत, रोजा, नमाज, कलमा और हज जैसे विषयों पर भी बयान देना चाहिए। उन्हें सनातन धर्म पर कुछ भी बोलने में कोई संकोच नहीं होता, लेकिन अगर वह मुस्लिम धर्म पर कुछ बोलें तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। बघेल ने कहा कि महाकुंभ एक ऐतिहासिक आयोजन है, और हादसा दुखद है, लेकिन इसमें दुर्घटनाएं होती हैं। आयोग इसकी जांच करेगा और कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×