टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

"मैं माफी मांगती हूं...", मेसी के इवेंट में तोड़फोड़ पर CM ममता का पोस्ट; 12000 का टिकट खरीदा लेकिन चेहरा तक नहीं देख पाए...' फैंस ने लगाए कई आरोप

02:48 PM Dec 13, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Mamata Banerjee Reaction On Kolkata Stampede

Mamata Banerjee Reaction On Kolkata Stampede: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के पहले चरण में शनिवार को कोलकाता पहुंचे। साल्ट लेक स्टेडियम में उनका कार्यक्रम था। मेसी की झलक पाने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस ने घंटों इंतजार किया। मेसी 10 मिनट के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे। स्टेडियम में मौजूद फैंस उन्हें देख नहीं पाए और उनके जाने के बाद भारी बवाल किया और स्टेडियम में तोड़फोड़ की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यक्रम के दौरान हुए कुप्रबंधन के लिए फैंस से माफी मांगी है।

Advertisement

Mamata Banerjee Reaction: मुख्यमंत्री ममता ने मांगी माफ़ी, लिखा - मैं बहुत परेशान और हैरान हूं

Mamata Banerjee

ममता बनर्जी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन हुआ, उससे मैं बहुत परेशान और हैरान हूं। मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी। फैंस अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मैं इस खराब घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ उनके फैंस और सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं।"

Mamata Banerjee Reaction On Kolkata Stampede: उन्होंने लिखा

उन्होंने लिखा, "मैं सेवानिवृत्त जज आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग के सदस्य होंगे। कमेटी इस घटना की डिटेल में जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय बताएगी। एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं।"

Lionel Messi in India: सुबह 3 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे मेसी

GOAT India Tour

लियोनल मेसी शनिवार सुबह करीब 3 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। साल्ट लेक स्टेडियम में उनका कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था और लगभग 45 मिनट तक था। उन्हें देखने के लिए फैंस सिर्फ कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी पहुंचे थे।

Lionel Andres Messi: फैंस मेसी की झलक नहीं पाने से हुए आगबबूला

फैंस ने स्टेडियम में मेसी के आने का कई घंटे तक इंतजार किया, लेकिन फुटबॉल स्टार सिर्फ 10 मिनट के लिए ही स्टेडियम में आए। इस दौरान वह आयोजकों और अन्यों से घिरे रहे। ऐसे में अधिकांश फैंस उन्हें ठीक से देख तक नहीं पाए। इसलिए मेसी के स्टेडियम से निकलते ही फैंस ने भारी बवाल किया और स्टेडियम में तोड़-फोड़ की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फैन्स ने मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाते हुए कहा, 'मेस्सी के आसपास सिर्फ नेता और अभिनेता ही थे... फिर हमें क्यों बुलाया गया... हमें 12 हजार का टिकट मिला, लेकिन हम उनका चेहरा तक नहीं देख पाए...'

ALSO READ: 14 साल बाद भारत पहुंचे दिग्गज फुटबॉलर मेसी, कोलकाता एयरपोर्ट पर दिखी फैंस की दीवानगी; गिने-चुने लोगों से होगी मुलाकात

Advertisement
Next Article