For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस मुद्दे पर किया ममता बनर्जी ने केंद्र को सपोर्ट

मोदी सरकार का साथ देने की घोषणा की।

09:58 AM Nov 28, 2024 IST | Aastha Paswan

मोदी सरकार का साथ देने की घोषणा की।

इस मुद्दे पर किया ममता बनर्जी ने केंद्र को सपोर्ट

क्या है पूरा मामला

हालिया में बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर के एक संत को बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद हिन्दू समुदाय व भारतीय नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस्कॉन प्रमुख श्री चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी व बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते हमलों पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दिखाई। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अंतर्राष्ट्रीय निकायों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। विदेश मंत्रालय ने भी इस कदम पर बांग्लादेश की कड़ी निंदा की। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जिस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और मोदी सरकार का साथ देने का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी आवाज बुलंद कर ली है। बता दें इस्कॉन प्रमुख श्री चिन्मय कृष्ण दास को ढाका एयरपोर्ट बांग्लादेश से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

कोलकाता में स्थित इस्कॉन से भी की बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान यह कहा की वो नहीं चाहती किसी भी धर्म के लोगों को नुकसान पहुंचे और उन्होंने कोलकाता स्थित इस्कॉन से भी बात की है। वह चाहती हैं की केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस पर कदम उठाए।

और भी नेताओं ने भी की अपील

ममता बनर्जी की पार्टी TMC के कई नेता ने उनसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ नेता सौगत रॉय और TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने भी केंद्र सरकर से एक्शन की अपील की।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×