Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तेजस्वी को पटखनी देने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगी मामी इंदिरा यादव, आज करेंगी नामांकन

बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से कुछ ना कुछ हो ही रहा है। यहां पिछले दिनों एनडीए की सरकार गिर गई थी और नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर महागठगबंधन की सरकार बनाई थी।

12:24 PM Oct 12, 2022 IST | Desk Team

बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से कुछ ना कुछ हो ही रहा है। यहां पिछले दिनों एनडीए की सरकार गिर गई थी और नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर महागठगबंधन की सरकार बनाई थी।

बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से कुछ ना कुछ हो ही रहा है। यहां पिछले दिनों एनडीए की सरकार गिर गई थी और नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर महागठगबंधन की सरकार बनाई थी। अब तक तो सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन अब विधानसभा के दो सीट पर उपचुनाव होने वाले है, जिस वजह से बिहार में सियासत भी गरमा गई है। मोकामा और गोपालगंज की सीटों पर इलेक्शन हो रहा है। 
Advertisement
इंदिरा यादव देंगी तेजस्वी को टक्कर 
वही, इन दोनों सीटों पर राजद ने अपने उम्मीदवार उतारे है। अब तेजस्वी को हार का मजा चखाने के लिए मैदान में उनकी मामी इंदिरा यादव उतर गई है। वो आज बसपा से अपना नामांकन करेंगी। वो तेजस्वी के मामा और गोपालगंज के पूर्व सांसद साधु यादव की पत्नी हैं। वो इससे पहले भी साल २०१५ में चुनाव लड़ चुकी है।  ज्ञात हो की पिछले चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे सुभाष सिंह को 77791 वोट मिले थे, जबकि साधु यादव को 41039 वोट मिले थे। वो दूसरे नंबर पर आए थे, इसलिए इस बार उनकी पत्नी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। 
साधु यादव और लालू प्रसाद यादव के परिवार में आई दूरियां 
इस बारे में बात करते हुए इंदिरा यादव ने मीडिया को बताया कि उनके पति साधु यादव गोपालगंज में सांसद और विधायक दोनों रह चुके हैं।  उन्होंने पिछली बार बीजेपी प्रत्याशी को चुनाव में कड़ी टक्कर दी थी। इस बार वो चुनाव नहीं लड़ रहे है, इसलिए वो मैदान में उतरी है और उन्हें उम्मीद है की वो चुनाव जीतेंगी। बता दें, अब साधु यादव और लालू परिवार में काफी दूरियां आ गई है। एक जमाने में लालू के बाद राजद में सिर्फ साधु की चलती थी, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। बल्कि लालू के बड़े बेटे और साधु यादव के बीच बयानबाजी होते रहती है। 
Advertisement
Next Article