पति को छोड़ भांजे के इश्क में पागल हुई मामी, 25 साल बाद दूसरी बार बनी दुल्हन
Siddharthnagar News: आज का समय हर रिश्ते को लेकर बहुत कैसुअल हो गया है। कोई भी रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा। रोज़ सास-बहू के बीच झगड़े की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब अफेयर और पति को छोड़कर किसी तीसरे के साथ भाग जाने की घटनाएं भी तेज़ी से बढ़ रही हैं। अब ऐसे में एक ताजा मामला यूपी के सिद्धार्थनगर से सामने आया है। जहां एक महिला को शादी के 25 साल बाद अपने भांजे से प्यार हो गया।
चार बच्चों की मां की कहानी
बता दें कि एक साल पहले दोनों ने गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों साथ रहने भी लगे। (Siddharthnagar News) बाद में जब परिवार में बवाल हुआ तो पंचायत हुई। जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी का उसके प्रेमी भांजे से झगड़ा करवा दिया। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पूरा मामला भवानीगंज थाना क्षेत्र का बताया गया है। यहां रहने वाले एक युवक की शादी 25 साल पहले पास के एक गांव की रहने वाली युवती से हुई थी। 40 वर्षीय महिला चार बच्चों की मां है। उसकी दो बेटियां 20 और 18 साल की हैं, जबकि उसके बेटे 17 और 10 साल के हैं। महिला का पति परिवार चलाने के लिए कहीं बाहर रहकर काम करता है।
कैसे हुआ प्रेम-प्रसंग?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लगभग तीन साल पहले महिला का 25 वर्षीय भांजे से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ, वह अक्सर महिला के घर आता-जाता था। (Siddharthnagar News) दोनों का प्रेम इतना परवान चढ़ा कि उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। इसके बाद 2024 में दोनों ने बीना किसी को बताए कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद महिला अपने बच्चों को छोड़कर दूसरे पति के घर रहने लगी। जब इसकी जानकारी महिला के पहले पति को हुई तो उसने थाने का सहारा लिया। इसके बाद महिला और उसका दूसरा पति कहीं दूर चला गया। लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद जब दोनों घर आए तो महिला सबकुछ भूलकर अपने पहले पति के साथ रहने चली गई।
फिर भाग गई महिला
इसके बाद इस कहानी में टिवस्ट आया कि प्रेमी ने थाने में शिकायत देकर गुहार लगाई लेकिन महिला अपने पति के पास से नहीं लौटी। (Siddharthnagar News) हालांकि, तीन दिन पहले महिला फिर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद जब पति ने शिकायत दर्ज कराई तो रविवार को महिला प्रेमी के साथ थाने पहुंच गई और उसके साथ रहने की जिद पर अड़ गई। दोनों पक्ष गांव आए और पंचायत में पति ने महिला की जिद पर उसे प्रेमी के साथ भेज दिया और मामला रफा-दफा कर दिया। एसएचओ भवानीगंज हरिओम कुशवाहा ने बताया कि महिला थाने आई थी। उसने कोर्ट मैरिज से जुड़े दस्तावेज दिखाए और चली गई।