Pm की मां के निधन पर भावुक हुई ममता कहा-मां से बढ़कर कुछ नहीं-आप आराम कीजिए
पीएम मोदी की मां हीराबेन का आज निधन हो चुका है।100 साल की उम्र में उनकी मां ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। कई दिग्गज नेताओं ने मां हीराबेन को श्रद्धाजंलि दी।
01:06 PM Dec 30, 2022 IST | Desk Team
पीएम मोदी की मां हीराबेन का आज निधन हो चुका है।100 साल की उम्र में उनकी मां ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। कई दिग्गज नेताओं ने मां हीराबेन को श्रद्धाजंलि दी। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धाजंलि दी।
Advertisement
मोदी का मां के निधन पर भावुक हुई ममता
इस दौरान ममता बनर्जी भावुक हो गई। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से कहा, आदरणीय पीएम आज का दिन दुखद है और आपके लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं, भगवान आपको शक्ति दे। मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं कि आप पश्चिम बंगाल आने वाले थे। लेकिन अपनी मां के निधन के कारण आप नहीं आ सके। लेकिन वर्चुअली जुड़ गए। मैं यही कहूंगी कि आप थोड़ा आराम कीजिए। आज मुझे भी मेरी मां की याद आ रही है। समझ में आ रहा कि किस शब्दों में बयां करूं। आपकी मां का निधन बहुत बड़ी क्षति है।
पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरिए किया उद्घाटन
Advertisement
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा। प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दें। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें, क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं। बता दें पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रही।
Advertisement