For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'ममता सरकार की दीवार जल्द गिरेगी', बंगाल सरकार पर जमकर बरसे PM modi

06:20 PM Jul 18, 2025 IST | Amit Kumar
 ममता सरकार की दीवार जल्द गिरेगी   बंगाल सरकार पर जमकर बरसे pm modi
PM modi

बिहार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने दुर्गापुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा TMC सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं जब तक TMC सरकार की दीवार नहीं गिरेगी. राज्य के विकास में TMC सरकार को बड़ी बाधा बताया.

सरकार को बताया विकास के रास्ते में दीवार

PM modi ने आगे कहा, "बंगाल बदलाव और विकास चाहता है, लेकिन राज्य सरकार विकास के रास्ते में दीवार बनकर खड़ी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस दिन ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की स्पीड पकड़ लेगा. उन्होंने दोहराया कि TMC की सरकार जाएग, तभी असली परिवर्तन आएगा.

ये भी देखें:-Bihar News: बिहार से PM Modi देश को देंगे अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, पूर्वोत्तर रेलवे को होगा फायदा

पलायन पर क्या बोले?

PM modi ने आगे कहा, "कभी ऐसा समय था जब लोग रोजगार के लिए बंगाल आया करते थे, लेकिन आज की स्थिति कुछ और है. उन्होंने आगे कहा कि आज पश्चिम बंगाल का नौजवान छोटे-छोटे काम के लिए भी दूसरे राज्यों की तरफ पलायन करने को मजबूर है.

भाजपा को मौका दीजिए

उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा, "बीजेपी की तरफ से हम आपसे आग्रह करते है कि आप बंगाल में बीजेपी को एक बार जरूर मौका दीजिए.आप एक ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो. भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं. भाजपा एक समृद्ध पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है. भाजपा एक विकसित पश्चिम बंगाल का निर्माण करना चाहती है. ये सारी परियोजनाएं इस सपने को साकार करने का हमारा विनम्र प्रयास है."

यह भी पढ़ें-PM Modi का बिहार दौरा, बिहार की जनता को दी करोड़ो की सौगात

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×