"बॉर्डर खोलकर वोटबैंक बढ़ा रहीं ममता" बंगाल से अमित शाह का बड़ा हमला
बांग्लादेशी घुसपैठ पर ममता सरकार को शाह की चुनौती
गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ममता ने सीमाएं खोल दी हैं और केवल भाजपा ही इसे रोक सकती है। शाह ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने जानबूझकर सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन नहीं दी ताकि उनका वोटबैंक बना रहे।
गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने देश की सीमाएं बांग्लादेशियों के लिए खोल दी हैं। वो घुसपैठ रोक नहीं सकतीं। केवल कमल का फूल ही घुसपैठ रोक सकता है।” शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन मांगी, लेकिन ममता सरकार ने जानबूझकर जमीन नहीं दी ताकि घुसपैठ जारी रहे और उनका वोटबैंक बना रहे। “वो चाहती हैं कि उनका भतीजा अगला मुख्यमंत्री बने, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला,” शाह ने कहा।
2026 चुनाव को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा
अमित शाह ने साफ किया कि 2026 का विधानसभा चुनाव सिर्फ बंगाल की दिशा तय नहीं करेगा, बल्कि यह पूरे देश की सुरक्षा और भविष्य से जुड़ा हुआ चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश को घुसपैठ, तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति से मुक्त करने का मौका है।
CM Mamta Banerjee ने Eid की मुबारकबाद देते हुए विपक्षी दलों पर साधा निशाना
मुर्शिदाबाद हिंसा पर राज्य सरकार को घेरा
अमित शाह ने अप्रैल में मुर्शिदाबाद में हुए दंगों को “राज्य प्रायोजित दंगा” बताया और आरोप लगाया कि ममता सरकार ने हिंदू समुदाय की सुरक्षा नहीं की। “हमने बार-बार BSF बुलाने को कहा, लेकिन ममता सरकार ने इनकार किया। फिर हमारे कार्यकर्ता कोर्ट गए, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर BSF पहुंची और हिंदुओं की रक्षा की,” उन्होंने कहा।