ममता ने PM मोदी को खत लिख सबके लिए टीके खरीदने में मदद मांगी
विधानसभा चुनाव वाले राज्य पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 के टीके आवश्यक मात्रा में खरीदने में केंद्र से सहयोग करने का अनुरोध किया।
11:29 PM Feb 24, 2021 IST | Shera Rajput
विधानसभा चुनाव वाले राज्य पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 के टीके आवश्यक मात्रा में खरीदने में केंद्र से सहयोग करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामान्य मतदाताओं के लिए आगामी चुनावों को सुरक्षित बनाने के लिए कोरोनोवायरस के टीके ‘सभी लोगों को मुफ्त’ देना चाहती है।
उन्होंने कहा, ‘हमें चुनाव को सुरक्षित बनाने के लिए तत्काल आधार पर हर सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारी तक पहुंचने की जरूरत है। हमें लगता है कि हर किसी की सेहत के हित में तत्काल टीकाकरण कार्यक्रम के साथ उन तक पहुंचना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’
ममता ने कहा कि चिंता की बात यह है कि राज्य में चुनाव होना है और लोग बिना टीकाकरण के ही मतदान केंद्रों पर जाने को मजबूर होंगे।
उन्होंने पीएम मोदी से उपयुक्त अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया, ताकि राज्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर टीके खरीद सकें।
ममता ने कहा कि राज्य सरकार बंगाल के सभी लोगों का मुफ्त में टीकाकरण करना चाहती है। बंगाल की कुल आबादी लगभग 10 करोड़ है।
Advertisement
Advertisement