Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शख्स ने कबाड़ी वाले से पूछी एक दिन की कमाई, जवाब सुन हक्के-बक्के रह गये नेटिजन्स

12:02 PM Sep 21, 2024 IST | Ritika Jangid

Viral Ragpicker News: एक व्यक्ति अच्छा कमाने के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेता है, पढ़ाई करता और ऐसी जगह जॉब की तलाश करता है जहां उसे हैंडसम सैलरी मिल सकें। लेकिन कई बार लोगों को अच्छे कॉलेज से पास होकर भी ऐसी नौकरी नहीं मिल पाती है जहां उन्हें अच्छी (Viral Ragpicker News) ठीक सैलरी मिल पाएं। इससे कई लोग हताश हो जाते हैं और असमंजस में पड़ जाते हैं कि जो उन्होंने करियर चुना है क्या वह सही है या नहीं?

इसके अलाव कई लोग उन्हें लोगों को देखकर भी डिमोटिवेट हो जाते हैं जिन्होंने ज्यादा पढ़ाई नहीं कि लेकिन सोशल मीडिया (Viral Ragpicker News)  के कारण वह आज लग्जरी लाइफस्टाइल जी रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कबाड़ी वाले की सैलरी का खुलासा हुआ है। वीडियो में एक ब्लॉगर कबाड़ी वाले से उसके दिन की कमाई पूछ लेता है, जिसे सुन वह दंग रह जाता है।

हर दिन इतने हजार कमाता है कबाड़ी वाला

Viral Ragpicker News: ये वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @D3vilsCall नामक अकाउंट ने शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक ब्लॉगर रास्ते में चल रहे कबाड़ी वाले से बात करने की कोशिश करते हुए उससे उसकी इनकम के बारे में पूछता है। जिसके जवाब (Viral Ragpicker News) में वह कहता है कि उसकी एक दिन की कमाई 5 हजार रुपये हैं। इसे सुन शख्स हक्का बक्का रह जाता है। क्योंकि प्रत्येक दिन 5 हजार से अगर मानें तो ये कबाड़ी वाले महीने का 1.5 लाख रुपये कमा लेता है।

ये वीडियो @D3vilsCall ने एक्स पर पोस्ट किया है।

कबाड़ी वाले का जवाब सुन दंग हुए लोग

इस वीडियो को जिसने भी जिसने भी देखा वह दंग रह गया। क्योंकि कई लोगों को इस कमाई के लिए भी कई सालों तक मेहनत (Viral Ragpicker News) करनी पड़ती है। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा कि लगता है अब सड़क (Viral Ragpicker News) पर झोला निकलना पड़ेगा। वहीं, अन्य ने लिखा, 'भाई हमारे घर के पास एक शख्स 4 घंटे मोमोज का ठेला लगाता है और एक दिन में 1000-1200 रुपये कमा लेता है'। जबकि एक ने लिखा, 'ये तो हमसे ज्यादा पैसा कमा लेता है'।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article