हाथी ने इंसान संग लगाए जबरदस्त ठुमकें, लोगों ने कहा होली स्पेशल डांस
इस बात में जरा भी दोराए नहीं कि इंसान और जानवर की दोस्ती काफी पुरानी है। वैसे आपने आज से पहले भी इंसान और जानवरों के एक-दूसरे के प्रति वफादारी निभाने के कई सारे किस्से सुने होंगे।
07:46 AM Mar 11, 2020 IST | Desk Team
इस बात में जरा भी दोराए नहीं कि इंसान और जानवर की दोस्ती काफी पुरानी है। वैसे आपने आज से पहले भी इंसान और जानवरों के एक-दूसरे के प्रति वफादारी निभाने के कई सारे किस्से सुने होंगे। मगर क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि इंसान हाथ के साथ नाच रहा हो वो भी सर्कस रिंग के बाहर।
यदि नहीं तो आप इस 9 सेकेंड के वीडियो को ध्यान से देख लें। दरअसल सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं एक ट्विटर यूजर ने तो इसे होली का स्पेशल डांस के कैप्शन के साथ शेयर किया है। वहीं इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वहीं इस वीडियो पर सोशल मीडिया की जनता अब अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं असली याराना। तो दूसरे यूजर ने हाथी के डांस की जमकर तारीफ भी की है। अब लोगों को ये वीडियो इस कदर लुफा रहा है कि लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement