Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हनीमून के दौरान पति गिर गया ज्वालामुखी में 50 फीट नीचे, इस तरह पत्नी ने बचाई जान

इंडियाना के क्ले चेस्टैन और एकेमी की शादी को थोड़ा ही समय हुआ था। कैरेबियाई द्वीप पर अपने हनीमून के लिए दोनों गए थे।

12:25 PM Jul 28, 2019 IST | Desk Team

इंडियाना के क्ले चेस्टैन और एकेमी की शादी को थोड़ा ही समय हुआ था। कैरेबियाई द्वीप पर अपने हनीमून के लिए दोनों गए थे।

इंडियाना के क्ले चेस्टैन और एकेमी की शादी को थोड़ा ही समय हुआ था। कैरेबियाई द्वीप पर अपने हनीमून के लिए दोनों गए थे। क्ले चेस्टैन और एकेमी के साथ ऐसा हादसा हुआ है जो दोनों अपनी पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे। 
Advertisement
दोनों लगभग 3700 फीट की चढ़ाई करके क्ले और एकेमी माउंट लियामुइगा गए थे। वहां पर सुप्त ज्वालामुखी यानी निष्क्रिय ज्वालामुखी में क्ले 50 फीट नीचे गिर गए। क्ले की जान बचाने के लिए एकेमी घबराई नहीं बल्कि वह ज्वालामुखी में उतरी और अपने पति को मौत के मुंह से बचा कर लाई। 

3.2 किमी तक पति को लेकर आईं

खबरों की मानें तो एकेमी ने अपने पति को एकेमी ने सुप्त ज्वालामुखी से बचाकर 3.2 किलोमीटर दूर जख्मी हालात में क्ले को वह बेस पर भी लेकर गईं। वहां जाकर उन्होंने फोर्ट लॉडरडेल और 20 लाख का मेडिकल चार्टर्ड प्लेन लिया जिसके बाद क्ले को फ्लोरिडा ले जाया गया। 
बता दें कि  क्ले चेस्टैन का वहां इलाज किया गया जिसके बाद अब उन पर खतरा नहीं है। हालांकि क्ले के सिर और शरीर पर कई चोटें भी आईं थीं। 

आखिर वह ज्वालामुखी में क्यों गए थे?

चेस्टैन ने बताया कि हम दोनों पहाड़ पर थे। ज्वालामुखी के क्रेटर की गहराई में जाे हरियाली थी उसे देखकर मैं बहुत आकर्षित हो गया था। हालांकि मुझे गहराई से डर लगता था। उसके बाद भी मैं अपने आपको नहीं रोक पाया और नीचे चला गया। उसकी ढलान खड़ी थी जिसकी वजह से मैं फिसला और पत्‍थर की तरह लुढ़कता हुआ चट्टान पर जाकर टकरा गया। 

क्ले जब चिल्लाए थे मदद के लिए

क्ले की पत्नी एकेमी ने कहा, सिर में चोट लगने पर क्ले जोर से चिल्लाए, लेकिन वहां मेरे सिवा कोई नहीं था। ना ही मोबाइल सेवा थी और ना ही अन्य तरह की कोई सुविधा। ऐसे में मुझे ही क्ले को सहारा देकर बेस तक ले जाना था। हम तीन घंटे में बेस तक पहुंचे थे। 

डॉर्क्स ने चेस्टैन की हालात पर कहा कि उनको सिर, नाक और गर्दन पर चोट आई हैं। उनकी खोपड़ी पर चोट लगी है जिसकी वजह से खून बहुत निकला, लेकिन उनकी कोई भी हड्डी नहीं टूटी है। वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। 
Advertisement
Next Article