देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
ट्रेन में हमेशा सर्तक रहने के लिए कहा जाता है क्योंकि ट्रेन में कई असामाजिक तत्व, चोर और लुटेरे भी मौजूद होते हैं जो मौके की तलाश में रहते हैं। अब ट्रेन से ही चोरी की एक घटना का ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए हैं। क्योंकि ट्रेन के बाथरूम से बाहर आती बुजुर्ग महिला से एक शख्स ने चेन खींचने की कोशिश की। लेकिन अगले ही पल युवक के साथ जो कुछ भी हुआ, वो दिल दहला देने वाला है।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, महिला से चेन खींचने की कोशिश करते हुए ये घटना ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन धीरे-धीरे चल रही है। एक शख्स ट्रेन के गेट के पास बाथरूम की तरफ आराम से खड़ा है। देखने में यह शख्स एक यात्री लग रहा है जो आराम से खड़ा है। वो इधर-उधर नजरे चलता रहता है।
*While traveling in a train be careful* pic.twitter.com/6EDtRiEhXS
— Narayanan R (@rnsaai) March 26, 2024
ये वीडियो @rnsaai नामक अकाउंट ने शेयर किया है।
इसी दौरान दो बुजुर्ग महिला टॉयलेट की ओर आती हुई दिखती है। इससे पहले कि वे कुछ समझ पातीं, युवक बिजली की रफ्तार से एक महिला के गले से चेन झपटने की कोशिश करता है। लेकिन शख्स को अपने कर्मों की सजा तुरंत ही मिल जाती है। दरअसल, जब शख्स चेन खींचने की कोशिश करता है तो उसका बैलेंच बिगड़ जाता है और वो सीधे रेलवे ट्रैक पर जाकर गिर जाता है।
इस वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @rnsaai नामक अकाउंट ने शेयर किया है। वही, वीडियो को देख यूजर्स कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर चोर का कटाक्ष करते हुए लिखा, 'चोर को बाद में पता लगा चेन नकली थी, कूदने की वजह से उसका पैर टूट गया और अब चोर हजारों रुपये हॉस्पिटल में लगाएगा'। वहीं, एक ने लिखा, 'तुरंत न्याय मिला'। जबकि एक ने लिखा, 'इसे कहते हैं कर्मों का फल'।