टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ये शख्स बना 'भल्लालदेव' बीच सड़क पर भारी भरकम सांड को इस तरह पटका

फिल्म बाहुबली का वह सीन तो शायद आपको आज भी याद होगा जिसमें बाहुबली का भाई भल्लालदेव एक गुस्साए सांड से लड़ता है

09:55 AM Nov 16, 2019 IST | Desk Team

फिल्म बाहुबली का वह सीन तो शायद आपको आज भी याद होगा जिसमें बाहुबली का भाई भल्लालदेव एक गुस्साए सांड से लड़ता है

फिल्म बाहुबली का वह सीन तो शायद आपको आज भी याद होगा जिसमें बाहुबली का भाई ‘भल्लालदेव’ एक गुस्साए सांड से लड़ता है और उसे उठाकर पटक भी देता है। हाल ही में एक ऐसा ही फिल्मी सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक शख्स जो ज्यादा कद काठी का नहीं है वह सांड को सींग से पकड़कर उसे घुमा देता है और उसे पटक देता है। अब इस शख्स का ये बाहुबली अंदाज खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। 
Advertisement
सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स सांड से बीच सड़क पर ही लडऩा शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं मामूली कदकाठी वाला ये शख्स सांड का बिना खौफ खाए मुकाबला कर रहा है। शख्स सांड के सींग पकड़कर भिड़ रहा है।
बीच सड़क पर सांड को पटका
इस शख्स ने सांड के सींग पूरी ताकत से पकड़े हुए हैं जिस वजह से सांड लाचार दिखाई दे रहा है। ये शख्स सांड के सींग पकड़कर उसे नीचे गिराने की कोशिश में लगा हुआ है। सांड और इस शख्स के बीच काफी देर तक जोर-आजमाइश चलती रही। इसके बाद सांड खुद को शख्स की पकड़ से छुड़ाने की खूब कोशिश भी करता है। इस दौरान वह यहां-वहां झटके भी देता है। 
लेकिन शख्स ने काफी मजबूती से सांड को अपने हाथों में कंट्रोल किया हुआ है। कुछ देर बाद वह आखिर सांड को जमीन पर पटक देता है। अब इस शख्स और सांड की यह लड़ाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया की जनता भी इसे शेयर करने में लगी पड़ी है। हालांकि यह शख्स कौन है यह वीडियो कहां की है इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 
Advertisement
Next Article