Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नहीं देखा होगा ऐसा प्यार! प्रेमी ने प्रेमिका के लिए बढ़ाए बाल, फिर काटकर कर दिए उसे गिफ्ट

11:01 AM Jan 13, 2024 IST | Ritika Jangid

प्यार में इंसान पहाड़ तक तोड़ देता तो किसी के लिए समय निकालना कितनी बड़ी बात है? हालांकि आज के समय में जहां लोग अपने पार्टनर के लिए समय निकालने से भी परहेज करते हैं उस बीच एक शख्स ने ऐसा कुछ कर दिया कि लोग उसकी तारीफ करते हुए नहीं रूक रहे हैं।

Advertisement

प्रेमिका के लिए बढ़ाए बाल

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 31 साल के कोडी एनिस (Cody Ennis) ने अपनी 27 साल की गर्लफ्रेंड हैना हॉस्किंग (Hannah Hosking) के लिए 4 साल के लंबे समय के दौरान बाल बढ़ाए थे। बता दें, दोनों की मुलाकात 2019 में नवंबर महीने में हुई थी। जब कोडी ने हैना को पहली बार देखा तो वो कुछ पल के लिए हैरान भी हुए थे क्योंकि हैना के सिर पर बाल नहीं थे।

दरअसल, हैना को एलोपेशिया (alopecia) है, इसका अर्थ है बाल झड़ने की बीमारी। हैना के इतने ज्यादा बाल झड़ने लगे कि उन्होंने अपने सिर को शेव करना शुरू कर दिया था। हालांकि, कोडी को इस बात से कोई परेशानी नहीं थी।

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किए बाल

मालूम हो, मिलने के सिर्फ 6 महीने के अंदर कोडी ने तय किया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को सबसे अच्छा गिफ्ट देंगे। उन्होंने तय किया कि वो उनके लिए अपने बालों को बढ़ाएंगे, और फिर उसे कटवाकर उसका विग हैना के लिए बनवाएंगे। मई 2020 से कोडी ने बाल बढ़ाना शुरू किया था।

शुरुआत में हैना को लगा कि ऐसा नहीं वो पाएगा, वो सफल नहीं हो पाएंगे, तो उन्होंने मजाक में बोल दिया था कि उन्हें लंबे बाल अच्छे लगते हैं। तब कोडी ने कहा था कि उसे पाने में वक्त लगेगा, फिर भी वो कोशिश करेंगे। 2024 तक, यानी 4 सालों तक उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बाल बढ़ाए।

बालों का रखा अच्छे से ध्यान

जब उनके बाल थोड़े बड़े हुए, तो उन्होंने उसका और भी ज्यादा ख्याल रखना शुरू कर दिया था। कोडी शैंपू, कंडीशनर आदि के साथ, अपने बालों की चोटी बनाते थे, जिससे वो सॉफ्ट रहें। पिछले साल अक्टूबर में जब उनके बाल 29 इंच तक हो गए, तब वो एक बार्बर के पास गए और अपनी लटों को कटवा दिया।

उन्होंने बालों को विग मेकर के पास भेज दिया और 6 जनवरी को हैना के पास 74 हजार रुपये का एक विग पहुंचा जो उनके बॉयफ्रेंड के बालों से बना था। अब उनके पति चाहते हैं कि जब उन दोनों की शादी हो, तो हैना उस विग को शादी वाले दिन भी पहनें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article