Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस शख्‍स ने Zomato पर लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, अब लोग कर रहे वाहवाही

इस दुनिया में एक से एक तगड़ा जुगाड़ लगाने वाले लोग हैं। वैसे आपने भी कभी ना कभी कोई ना कोई जुगाड़ तो जरूर लगाया होगा।

07:32 AM Aug 17, 2019 IST | Desk Team

इस दुनिया में एक से एक तगड़ा जुगाड़ लगाने वाले लोग हैं। वैसे आपने भी कभी ना कभी कोई ना कोई जुगाड़ तो जरूर लगाया होगा।

इस दुनिया में एक से एक तगड़ा जुगाड़ लगाने वाले लोग हैं। वैसे आपने भी कभी ना कभी कोई ना कोई जुगाड़ तो जरूर लगाया होगा। लेकिन हाल ही में हैदराबाद के एक शख्स ने जोमैटो पर एक ऐसा जुगाड़ लगाया है कि आप भी उनके फैन हो जाएंगे। वैसे तो ज्यादातर लोग जोमैटो से खाना ऑर्डर करते हैं। क्योंकि यह ऐप खाना ऑर्डर करने के काम के लिए है। लेकिन ओबेश नाम के इस लड़के ने जो किया वो वाकई हैरान कर देने वाला काम है। 
Advertisement
कैब का किराया था महंगा 

इस पूरे वाकये को ओबेश ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से शेयर किया है। वैसे हो ना हो जब आपको भी इस पूरी कहानी के बारे में विस्तार से पता चलेगा तो आप भी इनकी चतुराई के कायल हुए बिना नहीं रह सकेंगे। ओबेश लिखते हैं रात के  11:50 बज रहे थे। मैं इनऑर्बिट रोड पर खड़ा था और ऑटो ढूंढ रहा था,लेकिन उस समय वहां कोई भी ऑटो वाला नहीं मिल रहा था। मैंने उबर ऐप खोला,लेकिन वहां उस समय मेरे घर का किराया 300 रुपए बता रहा था। मुझे थोड़ी भूख भी लग रही थी। इसलिए फिर मैंने जोमैटो ऐप खोला और वहां पर मैं आसपास फूड शॉप तलाशने लगा। 

ओबेश ने आगे लिखा है मुझे एक मुझे एक Dosa Bandi मिला मैंने उससे अंडे वाला डोसा ऑर्डर कर दिया। लेकिन अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि इस शख्स को तो अपने घर जाना था तो इसने अपने लिए फूड क्यों ऑर्डर किया है। लेकिन आपको बता दें कि असल में तो ओबेश के दिमाग में तो कुछ और ही घूम रहा था। उन्होंने अपने दिमाग को तेजी से चलाते हुए एक तीर से दो शिकार कर लिए। हुआ यूं कि फूड शॉपर थोड़ी देर में जोमैटो का डिलीवरी बॉय ओबेश को उनका ऑर्डर पिक करने आया। ओबेश ने उस समय डिलीवरी बॉय को फोन मिलाया और बताया कि यह उन्हीं का ऑर्डर है।
खाना भी मिला और घर भी पहुंच गया
इस पूरे मामले में ट्विस्ट तब आया जब ओबेश ने डिलीवरी बॉय से कहा कि वह खाने के डिलीवरी लोकेशन मतलब ओबेश का घर तक उन्हें भी साथ ले चले। डिलीवरी बॉय मान गया। अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए ओबेश ने ऑटो-कैब दोनों के पैसे बचा लिए और आराम से वह अपने लिए खाना लेकर घर भी पहुंच गए। 
ओबश प्रतिकात्मक फोटो में लिखते हैं डिलीवरी बॉय ने मुझे घर पर मेरे ऑर्डर के साथ पहुंचाया है। साथ ही डिलीवरी बॉय ने मुझे कहा है कि सर प्लीज मुझे 5 स्टार रेटिंग दे दीजिएगा। मैंने कहा ठीक है। जोमैटो फ्री राइड देने के लिए शुक्रिया। बता दें कि ओबेश का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं जोमैटो ने भी उनके इस पोस्ट पर रिप्लाई किया है। जोमैटो ने फैसबुक पर एक  भी शेयर किया है। जोमैटो ने लिखा, आधुनिक समस्याओं के लिए आधुनिक समाधान की आवश्यकता है।
अब जनता इनके इस गजब के आइडिया की हुई दीवानी

Advertisement
Next Article