W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘दुनिया के महंगे-महंगे होटल भी फेल...’,जुगाड़ से बनाया गजब का घर, Video वायरल

11:26 AM Jun 15, 2024 IST | Simran Sachdeva
‘दुनिया के महंगे महंगे होटल भी फेल   ’ जुगाड़ से बनाया गजब का घर  video वायरल

Man made unique home : वो कहते है ना आवश्यकता ही आविष्कार (invention) की जननी है, तो बस फिर वीडियो में आप इस शख्स को ही देख लीजिए। आजकल लोग जरूरत के अनुसार खुद ही जुगाड़ निकाल लेते है। कुछ ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल(viral) हो जाती है। अब गर्मी से बचने के लिए लोगों ने क्या-कुछ जुगाड़ (unique home) किया है ये तो आपने पहले भी कई वीडियो में देखा होगा। लेकिन इस बार जो इस शख्स ने किया है उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

Advertisement

Man made unique house

Advertisement

सुविधाओं से लैस है जुगाड़ वाला घर

वायरल हो रही इस वीडियो (video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने झोपड़ी की तरह ही घर बनाया है। फूस के इस्तेमाल से बने घर (Man made unique home) के नीचे पहिए भी लगाए गए है। इतना ही नहीं शख्स ने झोपड़ी में कूलर, लाइट और टीवी भी लगाया हुआ है। झोपड़ी में लाइट भी जल रही है और टीवी भी चल रहा है। हो गए ना हैरान, भला इस जुगाड़ वाले घर में इतनी सुविधा (facility)

Advertisement

वीडियो देख हैरत में लोग

इस वीडियो ( unique home) को एक्स पर @Gulzar_sahab  नाम से साझा किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इसके आगे तो दुनिया के महंगे-महंगे होटल भी फेल हैं।'  वीडियो को लेकर एक यूजर ने अपने मन में सवाल आया जिसे लेकर वो पूछता है- ये बताओ भाई बिना बिजली के और बिना केबल, डिश या DVD के ये टीवी चलता कैसे है। वहीं कई यूजर्स ने इस जुगाड़ को देखकर उसकी तारीफ की है।

Advertisement
Author Image

Simran Sachdeva

View all posts

Advertisement
Advertisement
×