शख्स ने बनाया आम के अचार से Kangana Ranaut की बेमिसाल तस्वीर
08:30 AM Dec 25, 2023 IST | Pratibha
Kangana Ranaut Mango Pickle Panting: इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया गया (Kangana Ranaut Mango Pickle Panting) कि एक आदमी ने की मदद से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की पेंटिंग बनाई है।

Advertisement
अचार से बनाया कंगना रनौत की पेंटिंग
कलाकार शिंटू मौर्य, जो घरेलू वस्तुओं के साथ मशहूर हस्तियों के चित्र बनाने के लिए काफी लोकप्रिय हैं। वहीं हाल ही में शिंटू मौर्य (Kangana Ranaut Mango Pickle Panting) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत कटोरे में कुछ चम्मच अचार परोसने के साथ होती है। वह पोर्ट्रेट की शुरुआत आम के टुकड़े से करते हैं, लेकिन जब वह अपनी शीट पर मसाला (Kangana Ranaut Mango Pickle Panting) डालते हैं, तो वह अपनी उंगलियों का उपयोग करते हैं।
View this post on Instagram
Courtesy : पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @artist_shintu_mourya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
Advertisement

लोगों के आए चटपटे मजेदार कमेंट्स
कुछ ही समय में कमेंट सेक्शन लोगों (Kangana Ranaut Mango Pickle Panting) की तारीफ से भर गया। कई यूजर्स ने कहा कि इस आर्टवर्क में उन्होंने जितनी सटीकता का इस्तेमाल किया, उससे वे स्पीचलेस रह गए। एक कमेंट में लिखा था, "चटपटी पेंटिंग...बेहतरीन काम"। कंगना रनौत के कुछ इंस्टाग्राम फैन पेजों ने इसे "अब तक की सबसे स्वादिष्ट पेंटिंग"। एक यूजर ने कमेंट किया, "पहली बार अचार की पेंटिंग। इनके अलावा, कमेंट सेक्शन "बेतरीन" और फायर इमोटिकॉन्स से भरा हुआ था। अब तक इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा बार प्ले किया जा चुका है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement