Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मैन ऑफ द मैच अवार्ड किया अपनी मां को समर्पित 6 विकेट लेने वाला यह गेंदबाज

उछाल भरी पिच पर भारत के बल्लेबाज बिल्कुल भी नहीं टिक पाए. मैकॉय 6.3 पीट के गेंदबाज है, जिसकी वजह से उन्हें उछाल आसानी से मिल जाती है. मैकॉय ने भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को आउट कर दिया था

01:57 PM Aug 02, 2022 IST | Desk Team

उछाल भरी पिच पर भारत के बल्लेबाज बिल्कुल भी नहीं टिक पाए. मैकॉय 6.3 पीट के गेंदबाज है, जिसकी वजह से उन्हें उछाल आसानी से मिल जाती है. मैकॉय ने भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को आउट कर दिया था

कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमे भारतीय टीम के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय के गेंद के आगे घुटने टेक दिए. वेस्टइंडीज के इस जीत में 25 वर्षीय ओबेड मैकॉय ने अहम भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
Advertisement
वहीं अवार्ड लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरी माँ के लिए है. वह बीमार है और उसने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया है. पहली गेंद के विकेट ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. मैं हमेशा पावरप्ले में विकेट ढूंढता हूं. मैं साफ दिमाग से अंदर गया. पिछले गेम में मैं थोड़ा ज्यादा सोच रहा था. यह मुझे एक चुनौती देता है और मैं सभी अनुभवों और चुनौतियों के लिए आभारी हूं.
उछाल भरी पिच पर भारत के बल्लेबाज बिल्कुल भी नहीं टिक पाए. मैकॉय 6.3 पीट के गेंदबाज है, जिसकी वजह से उन्हें उछाल आसानी से मिल जाती है. मैकॉय ने भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को आउट कर दिया था, वहीं तीसरे ओवर की पहली गेंद पर फिर सूर्यकुमार यादव को भी चलता कर दिया. मैकॉय ने तीसरे विकेट के रूप में इनफॉर्म ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चलता किया. पांचवा विकेट उन्होंने दिनेश कार्तिक का लिया जोकि पिछले मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से जीत के हीरो रहे थे.
इसके बाद उन्होंने आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को भी चलता किया और भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और टीम मात्र 19.4 गेंद खेलकर 138 रन बनाए. वेस्टइंडीज के तरफ से जैसन होल्डर ने भी 2 विकेट लिए. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ और अकिल हुसैन ने भी अपनी टीम के लिए 1-1 विकेट चटकाए. 
Advertisement
Next Article