देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
14 अगस्त, 1947 ये वह तारीख है जब भारत के दो टुकड़े हुए थे। इस बंटवारे में कुछ लोगों का सब कुछ लुट गया। किसी को अपने घर, कपड़े, सामान छोड़कर जाना पड़ा तो वहीं कई लोग इस दौरान अपनो से बिछड़ गए। बेशक देश के बंटवारे को हुए कई दशक बीत चुके हैं लेकिन आज भी जिसने ये मंजर अपनी आंखों से देखा है उनके ये जख्म अभी तक नहीं भरे है।
आज भी लोग विभाजन के समय पीछे रह गए अपने सामानों को याद करते है और उन्हें दोबारा छुने के लिए तरसते हैं। इन्हीं यादों का ताजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां लाहौर में रहने वाले प्रोफेसर अमीन चौहान को पंजाब वाले घर से कुछ ऐसा मिला कि वह अपने आंसू भी नहीं रोक पाएं। क्योंकि उनकी यादों का ये दरवाजा काफी लंबा सफर तय करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर साद जाहिद ने एक वीडियो शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'इस दिल छू जाने वाले वीडियो में दिखाई दे रहे, एचिसन कॉलेज के जूनियर स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल प्रोफेसर अमीन चौहान उस वक्त भावुक हो गए, जब उन्हें भारत से अपने दोस्त पलविंदर सिंह से एक विशेष तोहफा मिला। तोहफा क्या है? यह बटाला के घोमन पिंड में मौजूद प्रोफेसर के पिता के घर का पुराना दरवाजा है'।
View this post on Instagram
ये वीडियो Vlogumentary नाम के यूजर ने शेयर की है।
आगे उन्होंने लिखा 'यादों और इतिहास से भरा ये दरवाजा बटाला से मुंबई, फिर दुबई, कराची और अंत में लाहौर तक लंबा सफर तय करके आया है। जहां अमीन रहा करते थे। जैसे ही प्रोफेसर इस पुराने दरवाजे को देखते हैं, वो अपने आंसू रोक नहीं पाते। वो इस दरवाजे के मतलब और इससे जुड़ी यादों से गहराई से प्रभावित हुए है। भले ही 1947 के विभाजन ने भूमी को विभाजित कर दिया हो, लेकिन यह पंजाबियों के दिलों को अलग नहीं कर पाया, जो साझा विरासत और दोस्ती के माध्यम से जुड़े रहे हैं'।
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये वीडियो बहुत प्यारा है साथ ही भावुक कर देने वाला भी'। जबकि एक यूजर ने लिखा, 'मेरे नाना हमेशा अपना पुराना घर देखना चाहते थे लेकिन उन्हें वह मौका कभी नहीं मिला'। बता दें, क्लिप को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने बड़ों की कहानी साझा की।