इंडिगो फ्लाइट में देरी की अनाउंसमेंट करने वाले पायलट को शख्स ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
Man Slapped the Pilot in Indigo Flight : सोमवार को इंटरनेट पर इंडिगो की एक फ्लाइट में हुई घटना का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गया था। यह घटना रविवार की बताई जा रही हैं। पायलट फ्लाइट में लोगों से देरी को लेकर कुछ घोषणा कर ही रहा था तभी एक आदमी ने अपनी सीट से खड़े होकर उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस फ्लाइट को दिल्ली से गोवा जाना था, लेकिन घना कोहरा होने के कारण फ्लाइट के टाइम में थोड़ी देर हुई।
विमान में मौजूद लोग देरी से काफी नाराज थे। फिलहाल पायलट (Man Slapped the Pilot in Indigo Flight) को थप्पड़ मारने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है और उस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
यहां देखें फ्लाइट का वायरल वीडियो
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @Capt_Ck नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
हवाई जहाज में पायलट को थप्पड़ मरने वाले शख्स पर पुलिस (Man Slapped the Pilot in Indigo Flight) उचित कानूनी कार्रवाई कर रही हैं। इस वीडियो को कई लोग देख रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि पायलट और क्रू के अन्य सदस्य विमान के अंदर हैं और कुछ अनाउंसमेंट कर रहे हैं। अचानक पीली जैकेट पहने एक व्यक्ति खड़ा होता है और पायलट (Man Slapped the Pilot in Indigo Flight) को थप्पड़ मार देता है। इस घटना के बाद फ्लाइट में हंगामा मच जाता हैं। वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट भी चिल्ला रही है। हमले के बाद पायलट अपने कैबिन में वापस चला जाता है।
इन धाराओं के तहत हुआ केस दर्ज
आपको बता दें कि पायलट को थप्पड़ मारने (Man Slapped the Pilot in Indigo Flight) वाले शख्स की पहचान साहिल कटारिया नाम के व्यक्ति के तौर पर हुई है। इसी के साथ इंडिगो उसे नो-फ्लाई लिस्ट में डाल सकती है। इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 323, 341 व 290 और एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत केस दर्ज करवाया गया है।
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
वीडियो में लोग प्लेन चलाने और गेट खोलने की बात (Man Slapped the Pilot in Indigo Flight) कर रहे हैं। वे यह भी कह रहे हैं कि वे कब से इंतजार कर रहे हैं। लोग वीडियो (Man Slapped the Pilot in Indigo Flight) को लेकर अपने विचार साझा कर रहे हैं। कुछ लोग जमकर पायलट को थप्पड़ मारने वाले शख्स की क्लास लगा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है- चिढ़ने का मतलब यह नहीं होता कि आप शारीरिक रूप से क्रू को क्षति पहुंचाएं। एक और शख्स ने लिखा है- उम्मीद है कि उसे गिरफ्तार किया गया होगा। यह घटना काफी डरावना है। आप इसके बारे में क्या सोचते हैं? कृपया अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।