देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
हिंडन नदी के गंदे पानी में शख्स ने धो डाली सब्जियां, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video of Hindon River : भारत में सर्दियों के दौरान बाजार में ढेर सारी हरी सब्जियां बिकने के लिए तैयार होती हैं। लोग सरसों, पालक और मेथी जैसी सब्जियां खरीदना पसंद करते हैं और उन्हें खाने का आनंद लेते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो है जिसे देखकर आपको हैरानी हो सकती है। वीडियो में बताया जा रहा है कि कुछ लोग इन हरी सब्जियों (Viral Video of Hindon River) को हिंडन नदी के गंदे पानी में धो रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोग देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं जिस वजह से ये बेहद वायरल हो गया है।
यहां देखें हिंडन नदी का वायरल वीडियो
View this post on Instagram
Courtesy : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ghaziabad__memes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
एक वीडियो है जिसे इंटरनेट पर कई लोग देख रहे हैं। वीडियो में दावा किया गया है कि नदी के गंदे पानी से सब्जियां (Viral Video of Hindon River) साफ की जा रही हैं। वीडियो में आप एक शख्स को कहते हुए सुन सकते है कि, 'ये तुम्हारा ताजा सरसो का साग नाले में धो-धोकर कल तुम्हारे लिए मंडी (Viral Video of Hindon River) में आएगा। देख लो कितनी सफाई है।' कुछ लोग इस शख्स के इस दावे को गलत भी बता रहे हैं।
लोगों ने किए अलग-अलग कमेंट

इस वीडियो (Viral Video of Hindon River) को इंस्टाग्राम पर @ghaziada__memes नाम के पेज ने पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा है कि- हिंडन नदीं के पानी में हरी सब्जियों को धोया जा रहा है। वीडियो (Viral Video of Hindon River) को अब तक 2 मिलियन लोग देख चुके हैं। इसे देखने के बाद एक व्यक्ति ने लिखा कि- नाला भी तो हमने ही बनाया है। ये हमारे घरों का ही पानी है। दूसरे व्यक्ति ने कहा कि- तो सभी धोकर खाया करो। किसी शख्स ने दावा किया कि- पालक नहीं है वो। हिंडन नदी के ऊपर की घास साफ की जा रही है। इसके कारण पानी आगे नहीं जा पाता है।