Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शख्स ने पहनी 20 लाख रुपयों के नोटों की माला, कई फीट लंबी आई नजर

05:05 PM Nov 21, 2023 IST | Khushboo Sharma

20 lakh Notes Garland: जल्द ही, शादियों का समय आ जाएगा। आपने शादियों में एक खास बात देखी होगी - दूल्हा पैसों से बनी माला पहनता है। कभी-कभी यह माला नकली पैसों से बनाई जाती है, लेकिन कभी-कभी यह असली पैसों से भी बनाई जाती है। हालाँकि, असली पैसों की मालाएँ छोटी होती हैं और उनमें कम मूल्य के नोट होते हैं। क्या आपने कभी किसी को बहुत फीट लंबी नोटों से बनी माला पहने देखा है? एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति पैसों से बनी माला पहन रहा है जो एक इमारत जितनी ऊंची है।

20 लाख रूपये की है माला

Courtesy: वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @dilshadkhan_kureshipur नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो है जिसे @dilshadkhan_kureshipur नाम के किसी व्यक्ति ने पोस्ट किया है। ये शख्स शायद हरियाणा के कुरेशीपुर नाम के गांव का रहने वाला है ऐसा अंदाज़ा इनके यूजरनेम से लगाया जा सकता हैं। वीडियो में पैसों से बनी एक बहुत लंबी माला दिखाई गई है। ये वीडियो कहां का है ये तो ठीक से पता नहीं है लेकिन ये ऑनलाइन काफी पॉपुलर हो गया है क्योंकि माला की कीमत 20 लाख रुपये है ऐसा कैप्शन में लिखा गया हैं।

लोगों ने दिए वीडियो पर रिएक्शन

Advertisement
20 lakh Notes Garland

वीडियो में एक शख्स पैसों से बना हुआ लंबा हार लेकर छत पर चढ़ गया है। हार इतना लंबा था कि वह छत से जमीन पर गिर गया। आस-पास मौजूद बाकी लोग आश्चर्य से देख रहे थे। हार में 500 रुपये के नोट थे और इसका आकार फूल जैसा था। आमतौर पर लोग शादियों में इस तरह की मालाएं पहनते हैं। हम निश्चित रूप से वीडियो को देख कर ये नहीं जानते कि यह किसी शादी के लिए था, लेकिन यह एक बहुत बड़ी माला था। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा है और इस पर कमेंट भी किए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article