For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Manali Truck Viral Video: मनाली की बर्फीली सड़क पर फिसला ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान

Manali Truck Viral Video: बर्फ से फिसलकर ट्रक सोलंग घाटी में जा गिरा, वीडियो वायरल

08:38 AM Dec 29, 2024 IST | Khushi Srivastava

Manali Truck Viral Video: बर्फ से फिसलकर ट्रक सोलंग घाटी में जा गिरा, वीडियो वायरल

manali truck viral video  मनाली की बर्फीली सड़क पर फिसला ट्रक  चालक ने कूदकर बचाई जान

सर्दियों की छुट्टियां मनाने और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए अक्सर लोग हिमाचल प्रदेश के मनाली जाना पसंद करते हैं। कुछ लोग अपनी कार से मनाली जाते हैं, अगर आप भी कुछ ऐसा करने की सोच रहे हैं तो एक बार रुकिए और ये डरावना वीडियो देखिए। सोशल मीडिया पर हर साल ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं जिनमें बर्फबारी के बीच जानलेवा हादसे देखने को मिलते हैं। कुछ ऐसी ही घटना इस बार फिर सामने आई है। वीडियो हिमाचल प्रदेश के मनाली का है जहां बर्फीली सड़क पर एक पिकअप ट्रक फिसल जाता है और सोलंग घाटी में जा गिरता है।

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में देखा जा सकता है जब गाड़ी फिसलने लगती है तो ट्रक का ड्राइवर खतरे को भांप लेता है और ट्रक से बाहर कूद जाता है। इसके बाद वो ट्रक को रोकने की कोशिश भी करता है। लेकिन ट्रक अपना कंट्रोल खो देता है और घाटी में जा गिरता है। अगर सही समय पर ट्रक चालक ने छलांग न लगाई होती हो कोई अनहोनी हो सकती है। इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी सैलानी ने कैमरा में कैद कर लिया, जिसके बाद इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Source: Social Media

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से हिमाचल प्रदेश में आने वाले रविवार और सोमवार को भारी बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही ये मौसम विभाग ने इन इलाकों में बर्फबारी के साथ शीत लहर की भी संभावना जताई है: चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×