Ind vs NZ: क्या हो पाएगा कल का अधूरा मैच पूरा? आज भी मैनचेस्टर में कल जैसा है मौसम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जा रहा आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल कल से बारिश के खतरे में है।
06:56 AM Jul 10, 2019 IST | Desk Team
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जा रहा आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल कल से बारिश के खतरे में है। बीते मंगलवार को यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था। उसके बाद यह मैच आज रिजर्व डे में खेला जाएगा। हालांकि बारिश का खतरा आज भी इस मैच पर बना हुआ है।
Advertisement
खबरों के अनुसार, आसमान में बादल बुधवार को भी छाए रहने की संभावना है और मैनचेस्टर में बारिश आने की पूरी संभावना है। भारत के समय के मुताबिक मैनचेस्टर में दोपहर के 3.30 बजे घने बादल आसमान में आने की संभावना जताई है।
उसके बाद बारिश होने की संभावना लगभग 4.30 बजे की बताई गई है। उसके बाद बारिश आने की संभावना 9.30 बजे की है। इस दौरान काले बादल आसमान में रहेंगे और बारिश की छीटें रुक-रुककर पड़ती रहेंगी।
47% बारिश के आसार मैच शुरू होने के आधे घंटे बाद हैं
47 ओवर की दूसरी गेंद से बुधवार दोपहर को मैच एक बार फिर से शुरु होगा। लेकिन बारिश मैच में 3.30 बजे खलल डाल सकती है। इसी बीच यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 47% बारिश हो सकती है। खबरों के अनुसार, 51% बारिश आने की संभावना 4.30 बजे की जताई गई है। वहीं बताया जा रहा है कि बारिश 5.30 बजे कम हो जाएगी। उसके बाद 50% बारिश मैच में 9.30 बजे बाधा डाल सकती है।
बारिश नहीं होगी 5.30 से 8.30 के बीच, लेकिन छाए रहेंगे बादल
मैच में अगर बारिश बाधा डालती है तो 5.30 से 8.30 के बीच सबसे कम संभावना बारिश आने की है। इसके साथ ही आउट फील्ड और पिच सही रही तो परिणाम की उम्मीद हो सकती है। न्यूजीलैंड को 23 गेंदे ही खेलनी है बाद में पूरे 50 ओवर भारत खेलेगा। 3 घंटे दोपहर 3 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक ऐसे ही निकल जाएंगे। बारिश का अनुमान नहीं होगा तब भी मैनचेस्टर बारिश के साए में ही रहेगा।
न्यूजीलैंड खेलेगा 23 गेंदें और
मंगलवार को जब बारिश आई थी उस दौरान न्यूजीलैंड की पारी 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना पाई थी। कहा जा रहा है कि मैच बुधवार को वहीं से शुरु होगा जहां पर रुका था। आज न्यूजीलैंड की पारी 47 ओवर की दूसरी गेंद से शुुरु होगी और मैच में बारिश खलल नहीं डालती तो भारतीय टीम अपने पूरे 50 ओवर का खेल खेलेगी।
मान लीजिए अगर बारिश रिजर्व डे पर भी होती है जिसके बाद मैच नहीं शुरु होता तो इसका नतीता अंकों के हिसाब से निकाला जाएगा। अंक तालिका में जो टीम के अंक ज्यादा होंगे वह फाइनल में चली जाएगी।
Advertisement