MeToo के आरोपी साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री के बाद मंदाना करीमी ने बॉलीवुड से तोडा नाता
साजिद खान इन दिनों बिग बॉस मे नज़र आ रहे है। लेकिन साजिद को सलमान के शो पर देख कई सेलिब्रिटीज भड़के हुए है। ऐसे मे उनपर MeToo लगाने वाली एक्ट्रेस मंदाना करीमी का भी रिएक्शन आया है।
11:54 AM Oct 06, 2022 IST | Desk Team
साजिद खान इन दिनों बिग बॉस मे नज़र आ रहे है। पहले तो ये यकीन कर पाना ही मुश्किल था कि साजिद खान जैसी हस्ती भी बिग बॉस मे पार्टिसिपेट कर सकती है। लेकिन सच यही है कि साजिद इस शो का हिस्सा है। आपको बता दे, साजिद का इस शो मे आने का मकसद यही है कि वो अपनी इमेज को सुधारना चाहते है जो उनपर लगे MeToo के बाद ख़राब हो गई थी।
लेकिन साजिद को सलमान के शो पर देख कई सेलिब्रिटीज भड़के हुए नज़र आ रहे है। ऐसे मे उनपर MeToo लगाने वाली एक्ट्रेस मंदाना करीमी का भी रिएक्शन आया है। आपको बता दे, खुद मंदाना भी सलमान के शो का हिस्सा रह चुकी है। वही अब इसी शो पर अपने साथ गन्दी हरकत करने वाले शख्स को देख वो भड़क उठी है।
मंदाना करीमी साजिद खान की एंट्री को लेकर बेहद दुखी हैं। जिसके बाद अब उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने दुखी होकर एक बड़ा फैसला कर लिया जिसे सुनकर आपको बड़ा झटका लगेगा। खबर है कि मंदाना करीमी ने निराश होकर बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया है।
मंदाना करीमी ने अब हाल ही मे दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री से हैरान नहीं दुखी हूं। सच कहूं तो यही वजह है कि मैंने इंडस्ट्री में इतने समय से काम नहीं किया है और ना ही अब करना चाहती हूं। मैं अब किसी भी ऑडिशन में नहीं जा रही। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम करना ही नहीं चाहती, जहां औरतों की कोई इज्जत नहीं है।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘लोगों के लिए जिंदगी ऐसी हो गई है कि अगर किसी चीज से फायदा मिल रहा है या पैसे मिल रहे हैं तो उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता। इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है कि तुम मुझसे मतलब निकालो मैं तुमसे मतलब निकालूंगा।’ आपको बता दे, इस ऐलान के बाद मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी प्राइवेट कर लिया है।
Advertisement
Advertisement