बिहार सरकार के मंत्री को नहीं पहचान पाए पुलिस अधिकारी, भड़के स्वास्थ्य मंत्री ने की सस्पेंड की मांग
ये वाकया बिहार के सिवान का है। जहां एक अस्पताल के शिलान्यास का कार्यक्रम चल रहा था। शिलान्यास के कार्यक्रम में राज्यपाल समेत बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल हुए थे।
06:38 AM Feb 15, 2020 IST | Desk Team
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एक पुलिस अधिकारी के सस्पेंड की मांग कर दी, क्योंकि अधिकारी एक मंत्री को पहचानने में नाकाम रहा। ये वाकया बिहार के सिवान का है। जहां एक अस्पताल के शिलान्यास का कार्यक्रम चल रहा था। शिलान्यास के कार्यक्रम में राज्यपाल समेत बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल हुए थे।
इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी गणेश चौहान बिहार सरकार के एक मंत्री को नहीं पहचान सके और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर नाराज हुए मंगल पांडे ने तत्काल उस ऑफिसर को सस्पेंड करवाने की मांग कर दी। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा इस पूरी इस घटना का वीडियो भी जारी किया गया है।
इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मंत्री को न पहचाने जाने पर पुलिस अधिकारी पर भड़क जाते हैं। और अधिकारी को डांटने लगते हैं। उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय से कहा कि इसे जल्द सस्पेंड कीजिए। इसे यहां पर ड्यूटी में कौन लगा दिया है, जो हमारे मंत्री को नहीं पहचानता है। इसे तुरंत सस्पेंड करो।
Advertisement
Advertisement