W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

घरेलू कलह के चलते जिस बीवी को 6 साल पहले गले में पहनाया मंगलसूत्र, उसी को उतारा मौत के घाट

मूल रूप से मोगा निवासी व गांव गद्दाडोब में एक विवाहित महिला को उसके शोहर ने घरेलू झगड़े के चलते मौत के घाट उतार दिया है।

10:48 PM May 24, 2020 IST | Shera Rajput

मूल रूप से मोगा निवासी व गांव गद्दाडोब में एक विवाहित महिला को उसके शोहर ने घरेलू झगड़े के चलते मौत के घाट उतार दिया है।

घरेलू कलह के चलते जिस बीवी को 6 साल पहले गले में पहनाया मंगलसूत्र  उसी को उतारा मौत के घाट
लुधियाना-अबोहर : मूल रूप से मोगा निवासी व गांव गद्दाडोब में एक विवाहित महिला को उसके शोहर ने घरेलू झगड़े के चलते मौत के घाट उतार दिया है। इधर मृतका के परिजनों के बयानों पर थाना सदर की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके शोहर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीती रात शोहर ने घरेलू झगड़ों से निजात पाने के लिए अपनी पत्नी के गले में साफा डालकर कथित तौर पर हत्या करके मौके से फरार हो गया। थाना सदर की पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतका के परिजनों के बयानों पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोगा की निवासी मृतका हरसिमरजीत कौर (25) पुत्री बचित्र सिंह की मां गुरमीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व गद्दाडोब निवासी जसवंत सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह से हुई थी। शादी के बाद उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके घर परिवार में झगड़ा रहता था, जिसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुई थीं। गुरमीत कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात करीब 12 बजे उनकी बेटी ने उनको फोन कर अपने घर बुलाया। जिस पर वह तथा उसका पति शाम के समय बेटी के घर पहुंचे तो देखा कि जसवंत ने उनकी बेटी के गले में परना डाला हुआ था। जब तक उन्होंने अपनी बेटी को छुड़वाया तो वह मर चुकी थी और उसका पति जसवंत मौके से फरार हो गया। उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। 
गुरमीत कौर के मुताबिक, उसने अपने बहन-बहनोई मुक्तसर निवासियों से हरसिमरत जीत कौर उर्फ दीपू को गोद लिया था। उसे पाल-पोसकर बड़ा किया। 2012 को उसके पति बचित्र सिंह की अचानक मौत हो गई थी। दीपू बड़ी हुई तो जीजा मुक्ससर निवासी पप्पी ने हरसिमरजीत कौर की शादी जट्ट परिवार के युवक जसवंत सिंह से कर दी। शादी के बाद बेटी ने एक बेटी को जन्म दिया। दामाद बेटी के चरित्र पर शक करता था। 3 साल पहले दामाद ने बेटी पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन गोलियां चलाई थीं, तब वह बच गई थी। दामाद बेटी से मारपीट के बाद उसकी वीडियो बनाता था, जिसमें वह उससे जबरदस्ती कहलवाता था कि उसके किसी के साथ अवैध संबंध हैं। मृतका के अभिभावकों ने बताया कि मरने से पहले उनकी बेटी ने कहा कि उसके पति ने बुरी तरह से मारपीट की है। 
थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मृतका के साथ उसकी हत्या से पहले मारपीट की गई थी क्योंकि उसके शरीर पर चोटों के निशान थे और मौके से उन्हें प्रयोग किया गया साफा भी बरामद हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतका की मां के बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का पूरा पता चल पाएगा। सूचना मिलते ही डीएसपी ग्रामीण संदीप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जबकि आरोपी पति मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कि ए जाने का आश्वासन दिया है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×