Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मेंगलुरु ब्लास्ट : NIA को जल्द सौंपी जा सकती है जांच, कर्नाटक पुलिस के साथ केस में कर रही है मदद

कर्नाटक के मेंगलुरु में ऑटो में हुए विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपी जा सकती है।

11:52 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team

कर्नाटक के मेंगलुरु में ऑटो में हुए विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपी जा सकती है।

कर्नाटक के मेंगलुरु में ऑटो में हुए विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपी जा सकती है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार जल्द इस पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि शनिवार को मेंगलुरु में एक ऑटो में विस्फोट हुआ था, जिसमें संदिग्ध आतंकी और एक ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट में घायल हुआ और गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मोहम्मद शारिक कट्टरवाद की विचारधारा से बहुत ज्यादा प्रभावित है। वह किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर धमाके को अंजाम देने वाला था, इसके पहले ही ऑटो में प्रेशर कुकर बम फट गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शारिक इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के हेंडलर्स के संपर्क में था और इससे पहले भी शिमोगा में बम ब्लास्ट का ट्रायल कर चुका है।
Advertisement
एनआईए को जल्द सौंपी जा सकती हैं जांच 
वहीं इस सबके बीच एनआईए और आईबी की टीमें इस वक्त कर्नाटक पुलिस के साथ मामले की जांच में एनआईए मदद कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि एनआईए को जल्द ही मामले की जांच सौंपी जाएगी और नया मामला दर्ज कर एनआईए जांच को आगे बढ़ाएगी। इसी तरह का धमाका पिछले माह तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार में हुआ था। उसमें संदिग्ध आतंकी की मौत हो गई थी।
आरोपी शारिक के खिलाफ दर्ज है तीन मुकदमे 
गौरतलब है कि 19 नवंबर को मेंगलुरु शहर के बाहर एक ऑटो में धमाका हुआ था। इस धमाके में आतंकी मोहम्मद शारिक और ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गए थे। कर्नाटक पुलिस के मुताबिक आरोपी शारिक के खिलाफ 3 मामले भी दर्ज हैं।
Advertisement
Next Article