मनीष पॉल को झलक दिखला जा के मेकर्स ने कर दिया था रिजेक्ट, वजह जान आपके भी उड़ेंगे होश
मनीष पॉल आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना- माना नाम है। मनीष पॉल जब भी स्टेज पर आते है तो सबका ध्यान अपनी और खींच लेते है। गुड लूस के साथ ही उनके पास भरपूर टैलेंट है जिसे कोई नकार नहीं सकता। बावजूद इसके एक्टर को अपने करियर में कई बड़े रिजेक्शन झेलने पड़े।
12:22 PM Jul 06, 2022 IST | Desk Team
मनीष पॉल आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना- माना नाम है। उन्होंने कई शोज होस्ट किये है साथ ही अब तो वो बड़े पर्दे पर भी नज़र आ चुके है। मनीष पॉल जब भी स्टेज पर आते है तो सबका ध्यान अपनी और खींच लेते है। गुड लूस के साथ ही उनके पास भरपूर टैलेंट है जिसे कोई नकार नहीं सकता। बावजूद इसके एक्टर को अपने करियर में कई बड़े रिजेक्शन झेलने पड़े। अब खुद मनीष ने एक पुराना किस्सा सुनाया है।
Advertisement
भले ही मनीष आज कामयाबी की सीढ़ी चढ़ चुके है लेकिन एक समय था, जब एक्टर फेमस डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर कंटेस्टेंट जाना चाहते थे, लेकिन मेकर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। हाल ही में, मनीष पॉल ने उस घटना को याद किया और बताया कि, मेकर्स ने उनसे क्या कहा था।
मनीष पॉल ने कहा, “झलक के साथ मेरी एक स्टोरी है, जो कई लोग नहीं जानते। झलक में मैं एक कंटेस्टेंट बनना चाहता था, क्योंकि मैंने देखा कि कंटेस्टेंट्स के बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं, मैं अपने लिए भी यही चाहता था। इसलिए मैंने उन्हें फोन किया, मैं उनसे मिला और मुझे उस समय कहा गया था ‘माफ़ करें, हम आपको शो में नहीं ले सकते हैं, क्योंकि आप एक फेमस चेहरा नहीं हैं, हम उन चेहरों की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें आप जानते हैं। कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं हैं, अगर आप भी ऐसा शो बनाते, तो ऐसा ही करते।”
मनीष ने बताया, “मैं उस वक्त काफी गुस्से में और परेशान था। बाद में मुझे मेकर्स का कॉल आया और उन्होंने कहा कि, वह मुझे बतौर कंटेस्टेंट तो नहीं, लेकिन होस्ट के रूप में रखना चाहते हैं। दो घंटे में ही सारे कागजात पर साइन हो गए थे।”
आपको बता दे, मनीष को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘झलक दिखला जा’ के मंच से ही मिली थी। क्योंकि वहां उनका जजेस के साथ मस्ती मजाक लोगों को काफी एंटरटेन करता था।
Advertisement