मणिपुर : JDU के 6 में से 5 विधायक BJP में शामिल, राजीव रंजन बोले- धन-बल का प्रयोग कर रही है भाजपा
मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को बड़ा झटका लगा है। राज्य में जदयू के कुल 6 विधायकों में से पांच विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए।
12:03 PM Sep 03, 2022 IST | Desk Team
मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को बड़ा झटका लगा है। राज्य में जदयू के कुल 6 विधायकों में से पांच विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए है। विधायकों के पार्टी बदलने को लेकर जेडीयू ने बीजेपी पर धन-बल का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
Advertisement
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि आप (बीजेपी) तो धन-बल का प्रयोग कर रहे हैं। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आपने क्या किया, ये देश देख रहा है। वो हमारी चिंता छोड़ दे और खुद की चिंता करे। 2024 में जुमलेबाज विदा होंगे।
पांच विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने पर जेडीयू राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लगातार कह रहे हैं कि बीजेपी हमारी पार्टी को बर्बाद करने में पहले से लगी हुई है। NDA में रहते हुए हम यह महसूस करते थे और आज यह बात साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का ये रवैया पुराना है, वे बिहार में कुछ नहीं कर पाएंगे। वे पहले से रोज नीतीश कुमार को डैमेज करने की कोशिश कर रहे थे। विपक्ष की एकता को बनाने में नीतीश कुमार का बड़ा रोल है।
दरअसल, शुक्रवार को केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरूणकुमार बीजेपी में शामिल हो गए। खाउटे और अरूणकुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जदयू में शामिल हो गये थे।
Advertisement