W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Manipur: असम राइफल्स को बड़ी सफलता, उग्रवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद

06:20 AM Nov 19, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
manipur  असम राइफल्स को बड़ी सफलता  उग्रवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद
Manipur (Soucre: Social Media)
Advertisement

Manipur: मणिपुर में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल लगातार सक्रिय हैं। ताजा कामयाबी में असम राइफल्स ने इम्फाल पश्चिम जिले की पुलिस कमांडो के साथ मिलकर छापेमारी की। यह कार्रवाई इम्फाल पश्चिम के नगैरंगबाम इलाके में हुई, जहां खुफिया सूचना के आधार पर एक संदिग्ध उग्रवादी ठिकाने को निशाना बनाया गया। सुरक्षा बलों ने पूरी सावधानी और सटीकता के साथ इलाके को घेरा और तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान जो सामान मिला उसने सभी को चौंका दिया। वहां से एक सिंगल बैरल बंदूक, एक बोल्ट एक्शन राइफल, पांच नौ मिलीमीटर पिस्तौल, साठ जिंदा कारतूस, पांच हथगोले और दो देसी बम बरामद हुए।

Manipur (Soucre: Social Media)
Manipur (Soucre: Social Media)

Manipur: आतंकी घटना को किया नाकाम

इसके अलावा, दो बाओफेंग वॉकी-टॉकी सेट, एक मोटोरोला हैंडसेट और कई अन्य युद्धक सामग्री भी मिली। यह सारा सामान स्पष्ट रूप से किसी बड़े हमले की तैयारी के लिए जमा किया गया था। कार्रवाई पूरी होने के बाद सभी बरामद वस्तुओं को सील करके तुरंत पटसोई पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया, ताकि आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जा सके। असम राइफल्स के अधिकारियों का कहना है कि मणिपुर में हिंसा भड़काने की हर कोशिश को इसी तरह नाकाम किया जाएगा।

Manipur (Soucre: Social Media)
Manipur (Soucre: Social Media)

Manipur:  सुरक्षाबलों ने सैकड़ों ठिकानों को ध्वस्त किया

पिछले डेढ़ साल से मणिपुर में जातीय तनाव के बाद सुरक्षा बलों ने सैकड़ों ऐसे ठिकानों को ध्वस्त किया है और हजारों हथियार बरामद किए हैं। स्थानीय लोग भी इस तरह की कार्रवाइयों से राहत महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक अवैध हथियार और उग्रवादी ठिकाने खत्म नहीं होंगे तब तक पूरी तरह से सुकून नहीं मिलेगा। असम राइफल्स, भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस मिलकर दिन-रात गश्त और सर्च ऑपरेशन चला रही है। राज्य सरकार भी लगातार केंद्र से और बल मांग रही है, ताकि जल्द से जल्द हालात पूरी तरह सामान्य हो सकें।

ALSO READ: Bihar: मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े कोचिंग टीचर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×