Manipur: स्वच्छता अभियान में साफ-सफाई पर छिड़ा विवाद, गोलीबारी में 3 की मौत, 5 घायल
Manipur: स्वच्छता अभियान के तहत मणिपुर के उखरुल शहर में दो समूहों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है। ये गोलीबारी उखरुल शहर में एक भूखंड की सफाई को लेकर बुधवार को शुरू हुई। इस गोलीबारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात मणिपुर राइफल्स के एक जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस झड़प में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं। गोलीबारी के बाद धारा 163 लागू कर दी गई है। साथ ही एक दिन के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।
Highlights
- मणिपुर में दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद
- गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, 5 घायल
- इलाके में धारा 163 लागू, इंनरनेट सेवाएं ठप
जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
दोनों पक्षों का दावा है कि जमीन उनकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है। मृतकों की पहचान वॉरिनमी थुमरा, सिलास जिंगखाई और रीलीवुंग होंग्रे के रूप में हुई है। थुमरा मणिपुर राइफल्स का जवान था। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उसे वहां तैनात किया गया था।
पुलिस ने लोगों से की शांति की अपील
गोलीबारी में घायल हुए 2 लोगों का इंफाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य 3 लोगों को उखरुल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही बातचीत से मुद्दे को सुलझाने की अपील की है। उप मंडल के मजिस्ट्रेट ने कहा है कि इस तरह की गड़बड़ी से शांति उल्लंघन हो सकता है। इसको देखते हुए बीएनएसएस की धारा-163 लागू कर दी गई है।
Search Operation, Movement of Essential Items and Naka Checking:
Search operations and area domination were conducted by security forces in the fringe and vulnerable areas of hill and valley districts.
Movement of 120 and 166 vehicles along NH-37 and NH-2 with respectively… pic.twitter.com/NR5kmtdlrz
— Manipur Police (@manipur_police) October 2, 2024
उधर, मणिपुर पुलिस ने बुधवार को पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा काफिला उपलब्ध कराया गया। मणिपुर के अलग-अलग जिलों में 110 चेकपॉइंट बनाए गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।